झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसानों पर बरपा आसमानी कहर! वज्रपात की चपेट में आने से 3 किसान की मौत, पांच झुलसे - Death by lightning - DEATH BY LIGHTNING

Three farmers died due to lightning. रांची में वज्रपात की घटना में तीन किसानों की मौत हो गयी. मांडर थाना क्षेत्र में खेत में काम करने के दौरान आठ किसान वज्रपात की चपेट में आ गये. जिसमें तीन किसान की मौत हो गयी वहीं बाकी लोग झुलस गये.

Three farmers died due to lightning in Mandar of Ranchi
कान्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 8:12 PM IST

रांचीः जिला के बेड़ो में वज्रपात की की घटना हुई है. वज्रपात की चपेट में आने से तीन किसान की मौत हो गयी. वही इस हादसे में पांच लोग झुलस गये, जिनको इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो को गंभीर हालत में रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का उपचार मांडर में ही चल रहा है.

रांची जिला में मांडर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार दोपहर को वज्रपात की घटना में करीब आठ लोग झुलस गये. इन सभी को मांडर स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बसकी गांव निवासी नीरज उरांव (36 वर्ष), कैम्बो गांव निवासी सलमून एक्का (पिता स्व: संजय एक्का 22 वर्ष) और रातू तिलता के रहने वाले राजेश उरांव (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. वहीं कैम्बो के अभिनाश लोहरा (पिता निलमोहन लोहरा 16 वर्ष), लक्षण उरांव (पिता बिरसा उरांव 22 वर्ष), धनिया उराईन (पति मुखिया उरांव 45 वर्ष) और रोशनी तिग्गा (पिता हरबू उरांव) गंभीर रूप से झुलसे हैं. दूसरी ओर मुड़मा मसमनो गांव में भी हुई वज्रपात से किशुन गोप (50 वर्ष) नामक व्यक्ति घायल हो गया.

मांडर रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉ. किशोर कुल्लू ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वज्रपात की चपेट में आकर झुलसे हुए 8 लोगों को यहां लाया गया. जिनमें जांच के बाद 3 को मृत घोषित किया गया. बाकी घायलों में दो लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा शेष तीन मरीजों का मांडर रेफरल अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. फिलहाल इन तीनों की हालत स्थिर है. मांडर इंस्पेक्टर जय प्रकाश राणा ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. तीनों किसान खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए थे.

मंगलवार लगभग शाम 4 बजे सभी लोग खेत में रोपा रोपने गए थे. इसी बीच जोरदार बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. बताया जाता है कि रातू तिलता निवासी राजेश उरांव का ससुराल कैम्बो गांव के बिरसा उरांव के घर है. वह तिलता से रोपा रोपने के लिए अपने ससुराल आया था. लेकिन उनकी वज्रपात से मौत हो गई. इस घटना के बाद कैम्बो और बसकी गांव में मातम छाया है.

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी

राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश और वजपात को लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया था. खासकर ऐसे समय मे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे न छुपने की हिदायत भी दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- पलामू में गर्मी के बाद अब बरसात भी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत - Lightning in Palamu

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छिपे थे दोनों बच्चे - Thunderclap In Koderma

इसे भी पढ़ें- खूंटी में भारी बारिश के साथ गिरा ठनका, किसान समेत तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details