हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेने के आरोप में महिला अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - KULLU BRIBE CASE

विजिलेंस ने खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त सहित तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने तीन को किया गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने तीन को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 6:43 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 10:11 PM IST

कुल्लू: जिला में विजिलेंस विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग में सहायक आयुक्त के साथ एक फूड सेफ्टी अफसर और चपरासी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, विजिलेंस की टीम ने मौके से 1 लाख 10 हजार रुपए की राशि भी जब्त की है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और विजिलेंस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

विजिलेंस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग कुल्लू में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात महिला अधिकारी ने मनाली के एक होटल कारोबारी पदमचंद से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. ऐसे में होटल कारोबारी ने इस बारे विजिलेंस को सूचना दी और विजिलेंस की टीम ने भी कार्रवाई की तैयारी की. होटल कारोबारी जैसे ही आज ढालपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचा तो महिला अधिकारी ने रिश्वत के पैसे विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर को देने के लिए कहा. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने आगे ये राशि कार्यालय के चपरासी को देने के लिए कहा. जैसे ही चपरासी ने पैसे लिए विजिलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस ने रिश्वत के तौर पर लिए 1 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

विजिलेंस विभाग की रिश्वतखोरों पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

बताया जा रहा है कि खाद्य सहायक आयुक्त ने यह राशि होटल में असुरक्षित खाना, गलत ब्रांड वाले पापड़ से जुड़े नोटिस को दबाने के लिए मांगी थी. शिकायतकर्ता को भी 28 नवंबर 2024 को खाद्य और सुरक्षा तथा विनियम अधिनियम 2011 के तहत नोटिस भी जारी किया गया था. डीएसपी अजय कुमार विजिलेंस ने कहा कि,'होटल व्यवसायी के होटल से सैंपल लिए गए थे. इन्हें रफा दफा करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी. 1 लाख 10 हजार में डील तय हुई थी. विजिलेंस ने शिकायत मिलते ही मामले में कार्रवाई की थी. इस दौरान कुछ रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया है. आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.' विजिलेंस विभाग के एसपी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि, 'विजिलेंस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2024 में हुई इतने करोड़ की साइबर ठगी, फाइनेंशियल फ्रॉड के हैं 75 फीसदी मामले

Last Updated : Feb 7, 2025, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details