सोनभद्र में हादसे के बारे में जानकारी देते क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सोनभद्र: सोनभद्र के अनपरा थानाक्षेत्र के झिंगुरदुहा में मिट्टी का टीला गिर गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर है. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मारे गये लोगों में दो महिला और पुरुष शामिल हैं. हादसा उस वक्त हुआ, जब चारों मजदूर मिट्टी निकाल रहे थे.
ओबरा थाना क्षेत्र से सफेद मिट्टी खोदने के लिए लगभग 15 लोग अनपरा क्षेत्र में आए थे. मिट्टी खोदते समय अचानक टीला धंस गया. इस चलते चार लोग मिट्टी के टीले के नीचे दब गए. सोनभद्र में हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. स्थानीय पुलिस को लोगों ने सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान टीले के अंदर दबे चार लोग निकाले गये. इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सोनभद्र में मजदूरों के शव निकालती टीम सभी लोग सफेद मिट्टी खोदने के लिए आए थे जो कि घर की पुताई के काम में आती है और अच्छे क्वालिटी की होती है. शादी-विवाह के सीजन में गरीब लोग घर की पुताई इसी से करते हैं. मृतक मजदूरों के परिजनों को कहना है कि सभी लोग थाना ओबरा क्षेत्र के बैरपुर गांव से मिट्टी खोदने के लिए अनपरा में आए थे. शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे टीला अचानक भरभराकर गिर गया. पास में ही पहाड़ी पर ब्लास्टिंग के चलते टीला अचानक गिर गया.
सोनभद्र में मिट्टी का टीला गिरने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस इस हादसे में शिव कुमारी उर्फ लाली (35 वर्ष) पत्नी अमेरिका गुर्जर, रामसूरत भारती (38 वर्ष) पुत्र रामप्यारी भारती और रामेश्वरी देवी (45 वर्ष) पत्नी रामकेश्वर की मिट्टी में दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रामजतन गुर्जर (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह सफेद मिट्टी घर की पुताई के काम में आती है. इसे लेने के लिए अनपरा क्षेत्र में आसपास के इलाकों के लोग आते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का चौपाई संग अखिलेश यादव को करारा जवाब, बोले- रहिमन फाटे दूध को मथे न माखन होये