देहरादून: निकाय चुनाव के पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है. ये तीनों ही नेता कुमाऊं मंडल के हैं. इन तीनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से हरीश रावत की साख को भी बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता हरीश रावत कुमाऊं से ही आते हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन का दारोमदार हरीश रावत के कंधों पर ही है. हरीश रावत की उत्तराखंड कांग्रेस में एक सर्वमान्य नेता हैं. ऐसे में उन्ही के इलाके से बड़े कांग्रेसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना हरीश रावत के लिए भी काफी बुरी खबर है.
48 साल बाद मथुरा दत्त जोशी ने छोड़ी कांग्रेस: मथुरा दत्त जोशी की गिनती कांग्रेस के सीनियर नेताओं में होती थी. वे कांग्रेस के कुशल प्रवक्ता थे. साथ ही मथुरा दत्त जोशी एक कुशल राजनेता थे. उन्होंने निकाय चुनाव में पिथौरागढ़ से अपनी पत्नी के लिए मेयर का टिकट मांगा था. उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस इतने सालों की सेवा का फल टिकट के रूप में उन्हें देगी, मगर ऐसा नहीं हुआ.
दिलाना चाहते थे, लेकिन सभी के टिकट पर हस्ताक्षर करने वाले मथुरा दत्त जोशी को ही पार्टी ने निराश कर दिया है. अब मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई है. कांग्रेस सगंठन ने मथुरा दत्त जोशी की मांग को दरकिनार करते हुए किसी और को टिकट दिया. जिसके बाद मथुरा दत्त जोशी बागी हो गये. उन्होंने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये. जिसके बाद आज मथुरा दत्त जोशी ने सीएम धामी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की.