हमीरपुर:जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में एक तालाब में नहाने गए तीन किशोरों की डूबकर मौत हो गई. बच्चों के शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है.
मंदिर के पास बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत; बिना बताए घर से निकले थे - Three children died by drowning - THREE CHILDREN DIED BY DROWNING
हमीरपुर के तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत (Three children died by drowning) हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर मौजूद है.
![मंदिर के पास बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत; बिना बताए घर से निकले थे - Three children died by drowning Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-04-2024/1200-675-21120753-thumbnail-16x9-imagesonali.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 1, 2024, 5:48 PM IST
|Updated : Apr 1, 2024, 6:08 PM IST
जानकारी के अनुसार बिवांर थाना क्षेत्र के कुनहेटा गांव के हनुमान मंदिर के पास बने एक अमृतसरोवर में सोमवार दोपहर करीब एक बजे मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र घर से बिना बताए तालाब में नहाने चले गए. नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में डूब गए. एक बच्चा ग्रामीणों को डूबता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब किनारे पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया. किसी तरह स्थानीय और परिजन उन्हें सीएचसी मौदहा ले गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़े-हरदोई: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत
ग्रामीणों के मुताबिक तीनों बच्चों के पिता मेहनत मजदूरी करते है. तीनों के घर आसपास ही है. तीनों किशोर गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे. गांव में पिछले वर्ष बने अमृत सरोवर में जेसीबी मशिन से पांच फीट से ज्यादा गहराई में खुदाई की गई थी. सोमवार को बच्चे नहाने गए और तालाब में डूब गए. हालांकि किसी को भी बच्चों के तालाब में नहाने की जानकारी नहीं थी. बच्चों के परिजनों ने बताया कि अगर उन्हें पता होता तो वह बच्चों को जाने ही नहीं देते. बिवांर थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया तीन किशोरों की तालाब में डूबकर मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़े-मौत की छलांग! अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, मौके पर मौत, कई बीमारियों से था परेशान - Patient Committed Suicide