समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. एक ही परिवार के तीन मासूम का शव कुएं से बरामद किया गया. घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या-8 मालीनगर गांव की है. तीन बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
तीनों भाई-बहन की मौत: मृत बच्चों की पहचान चंदन कुमार के पुत्र तरुण कुमार(4), बेटी तान्या कुमारी(6) और बेटे तनिष्क कुमार(2) के रूप में हुई है. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा (ETV Bharat) रात से गायब थे बच्चे: इधर, शक के आधार पर पुलिस ने मृत तीनों बच्चों की मां और पिता को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर घटनास्थल पर एसपी अशोक मिश्रा भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि चंदन कुमार के तीन बच्चे शनिवार की रात से लापता थे. इस मामले में पिता ने शिकायत की थी. रात में बच्चों की खोजबीन की गयी थी. लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
कुएं में मिला शव: अगले दिन सुबह में बच्चों की खोज के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था. इसी दौरान पता चला कि तीनों बच्चों का शव कुएं में है. एक साथ तीन शव मिलने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. इधर, शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई होगी.
"घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. चंदन कुमार के बयान से प्रतीत होता है कि उनकी पत्नी के साथ मन मुटाव चल रहा है. कल शाम में भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद यह घटना हुई. दोनों पति-पत्नी से पूछताछ की जा रही है."-अशोक मिश्रा, समस्तीपुर एसपी
पति-पत्नी पर शक: पुलिस को शक है कि इस घटना में दोनों पति-पत्नी में से किसी का हाथ हो सकता है. क्योंकि जिस रात घटना हुई, उस रात घर में दोनों पति पत्नी और तीन बच्चे के अलावा कोई नहीं था. ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:दो मासूमों की तलाश भयानक मंजर पर हुई खत्म, 1 साल से नानी के घर पर रह रहे थे दोनों