उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणपति विसर्जन में 3 युवक नदी में डूबे; रामपुर जिला प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Ganpati Visarjan 2024

घटना स्वार क्षेत्र में हुई. उत्तराखंड से युवक गणपति विसर्जन के लिए स्वार आए थे. एक युवक मूर्ति विसर्जन के समय नहा रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. उसको बचाने में दो अन्य युवक पानी में कूद पड़े और वह भी डूब गए. बरहाल तीनों युवक अभी लापता हैं, जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Etv Bharat
गणपति विसर्जन में 3 युवकों के नदी में डूबने के बाद मौके पर जमा भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 8:50 AM IST

रामपुर: यूपी के रामपुर में देर रात गणपति विसर्जन के दौरान 3 युवक पानी में डूब गए. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तुरंत ही घटनास्थल पहुंचे और एनडीआरएफ व प्रशासन की रेस्क्यू टीम तीनों युवकों को तलाश करने में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि एक युवक मूर्ति विसर्जन के समय नहा रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. उसको बचाने में दो अन्य युवक पानी में कूद पड़े और वह भी डूब गए. बरहाल तीनों युवक अभी लापता हैं, जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

घटना के बारे में बताते रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र. (Video Credit; ETV Bharat)

जनपद रामपुर उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ जनपद है और तराई क्षेत्र में आता है. कई नदियां रामपुर से होकर गुजरती हैं. रामपुर में पिछले दो-तीन दिन से बारिश हो रही है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही गणपति विसर्जन का कार्यक्रम भी चल रहा है.

गणपति विसर्जन को लेकर उत्तराखंड के काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर से तीन युवक दक्ष, विकास और नागेश मूर्ति विसर्जन के लिए थाना स्वार के घोसीपुरा कोसी मंदिर के पास बह रही नहर में विसर्जित करने के लिए आए थे. नहाते हुए दक्ष का पैर स्लिप हो गया और वह डूबने लगा. उसको बचाने के चक्कर में विकास और नागेश भी पानी में कूद पड़े और वह भी डूब गए. बरहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. अभी तीनों युवक की बरामदगी नहीं हुई है.

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास काशीपुर क्षेत्र से कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए स्वार क्षेत्र में आए थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक नहा रहा था उसका पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दो लोग नदी में कूद पड़े. बचाते समय वह भी डूब गए. डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःवक्फ संशोधन बिल पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, कानून में बदलाव की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details