राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे पर 2 अलग-अलग हादसों में बाइक सवार 3 युवकों की मौत - road accidents in bharatpur - ROAD ACCIDENTS IN BHARATPUR

भरतपुर में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

THREE BIKE RIDERS DIED,  ACCIDENTS ON THE NATIONAL HIGHWAY
हादसों में बाइक सवार 3 युवकों की मौत. (Etv Bharat gfx)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 9:22 PM IST

भरतपुर.जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. दोनों हादसे शहर के सारस चौराहे से करीब 5 किमी दूर हाइवे पर एक निजी स्कूल के पास कुछ घंटे के अंतराल पर हुए. पुलिस ने युवकों के शव कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल में पहुंचाए हैं, जहां एक युवक के शव को पास्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

चिकसाना थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में नगला भगत निवासी अभिषेक कुमार (21) पुत्र मांगेलाल जाट की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि अभिषेक का सिर बुरी तरह से कुचल गया. हादसे के वक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. जानकारी के मुताबिक अभिषेक अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए भरतपुर शहर के एक परीक्षा केंद्र पर छोड़कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान निजी स्कूल के पास सामने से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक का सिर वाहन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे वह बुरी तरह से कुचल गया.

पढ़ेंः JCB की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, हादसे में कार सवार की मौत - Road Accident in Kota

वहीं, दूसरा हादसा दोपहर 3 बजे पहले हादसे से 300 मीटर की दूरी पर हुआ. आगरा की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक भरतपुर की ओर आ रहे थे. इस बीच निजी स्कूल के निकट हनुमान मंदिर के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए राहगीरों ने जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सेवर थाना के हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार ने बताया कि हादसे में 27 वर्षीय अक्षय शर्मा निवासी झुंझुनू एवं उसके साथी 26 वर्षीय जमम उल हक सिद्दिकी निवासी चंदौली यूपी की मौत हुई है. दोनों युवकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने पर गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details