भरतपुर.जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. दोनों हादसे शहर के सारस चौराहे से करीब 5 किमी दूर हाइवे पर एक निजी स्कूल के पास कुछ घंटे के अंतराल पर हुए. पुलिस ने युवकों के शव कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल में पहुंचाए हैं, जहां एक युवक के शव को पास्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
चिकसाना थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में नगला भगत निवासी अभिषेक कुमार (21) पुत्र मांगेलाल जाट की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि अभिषेक का सिर बुरी तरह से कुचल गया. हादसे के वक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. जानकारी के मुताबिक अभिषेक अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए भरतपुर शहर के एक परीक्षा केंद्र पर छोड़कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान निजी स्कूल के पास सामने से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक का सिर वाहन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे वह बुरी तरह से कुचल गया.