कोटा :बारावफात के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया. वहीं, विधायक संदीप शर्मा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनंतपुरा थाने पर धरना देकर कार्रवाई की मांग भी की. दूसरी तरफ मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के डीजीपी उत्कल रंजन साहू और आईजी कोटा रेंज रविदत्त गौड़ को फोन करके कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए जुलूस के आयोजक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो नाबालिगों की भी पहचान की गई है.
कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अनंतपुरा थाने में सोमवार को राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में जांच पड़ताल करवाई गई थी. इस वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई है. इसमें अनंतपुरा तालाब 50 वर्षीय अशफाक पुत्र अब्दुल रशीद, 19 वर्षीय अमन पुत्र अब्दुल सलाम और 20 वर्षीय अमन अली उर्फ अमन मसाला पुत्र मोहम्मद इश्हाक को गिरफ्तार किया है.