उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, 2 साल तक डरा-धमका कर लूटते रहे अस्मत, तीन आरोपी गिरफ्तार

चंपावत में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए. तीनों आरोपी 2 साल तक पीड़िता की अस्मत लूटते रहे.

MINOR RAPED IN CHAMPAWAT
चंपावत में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 5:23 PM IST

चंपावत:वुमन क्राइम पर बड़ा एक्शन लेते हुए चंपावत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला चंपावत जिले के कोतवाली चंपावत क्षेत्र का है. आरोपियों की उम्र 19 से 21 साल के बीच है.

चंपावत पुलिस के मुताबिक, 2 दिसंबर 2024 को जिला चंपावत के कोतवाली चंपावत क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 3 युवकों द्वारा साल 2022 से 2024 तक लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस बीच तीनों आरोपी, बेटी को डराते-धमकाते भी रहे. लगातार दो साल तक पीड़ा सहन करने के बाद आखिरकार पीड़िता ने परेशान होकर मां को आपबीती बयां की. पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

महिला अपराध के तहत मामले को चंपावत कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लिया. तुरंत मामले की जांच कोतवाली चंपावत पुलिस ने की. वहीं नाबालिग के मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होने पर तीनों आरोपियों पर धारा 64/351(2)/351(3), 5L/5N/6 और 3/4 पॉक्सो अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर जांच महिला उपनिरीक्षक राधिका भंडारी को सौंपी गई. पुलिस के अनुसार, युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ पर तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. वहीं पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग को सहेली पर भरोसा करना पड़ा भारी, दोस्तों से रेप कराने का लगाया आरोप, आरोपी अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details