लखनऊ: मुहर्रम के दसवीं तारीख यौम-ए-आशूरा के मौके पर राजधानी में निकाले गए जुलूस में शामिल हो कर मातम बनाने वाले स्वामी सारंग को जान से मारने की धमकी मिली है. स्वामी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनके मुताबिक, वह हिन्दू मुस्लिम एकता के चलते मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुआ था, लेकिन अब कुछ हिन्दू संगठन और अखाड़े के लोग उन्हें तलवार से मारने की धमकी दे रहे हैं. हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
स्वामी सारंग का कहना है कि, उन्होंने विश्व शान्ति सौहार्द सद्भावना और भाईचारा को लेकर 17 जुलाई को 10 मुहर्रम आशूरा के जुलूस में शामिल हुआ था. जिससे नाराज होकर पहले तो मुझे सोशल मीडिया में ट्रॉल किया गया. फिर उनके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें परिवार के साथ तलवार से काट डालने की धमकी दी जाने लगी. स्वामी के मुताबिक, उनके पास एक कॉल आई और कॉलर ने खुद को निरंजनी अखाड़ा का बताते हुए मुझे अपशब्द कहते हुए मेरा परिवार के साथ सर्वनाश करने की धमकी देने लगा.