स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम में एक प्राइवेट स्कूल को सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर प्रिंसिपल को एक मेल मिला. इसमें स्कूल के अंदर बम होने की सूचना दी जाती है. सूचना मिलते ही इस मेल की सूचना प्रिंसिपल ने दिल्ली पुलिस को दी. उसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम आला अधिकारियों के साथ तुरंत स्कूल पहुंची. एंटी बम स्क्वायड विभाग टीम और कैट की एंबुलेंस भी कॉल मिलने के साथ ही स्कूल के अंदर पहुंच गई.
स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रशासन द्वारा बिना किसी देरी के पूरे स्कूल से स्टूडेंट्स और स्टाफ सकुशल निकाल दिया गया. उसके बाद तमाम डिपार्टमेंट ने पूरे स्कूल में बम को लोकेट करने के लिए छानबीन शुरू की, इस पूरी प्रक्रिया में घंटा भर वक्त बीत गया, लेकिन आखिर तक स्कूल के अंदर किसी तरह का कोई भी बम नहीं मिला.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के आरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी रोहित मीणा ने इस बात की पुष्टि की कि स्कूल के अंदर कोई भी बम नहीं था, लिहाजा अब दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मेल किसने किया था और मेल करने के पीछे आखिर मनसा क्या थी? फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी है.
स्कूल में बम होने की सूचना कोई पहली बार नहीं है. राजधानी दिल्ली में इस तरह के हॉक्स कॉल कई बार आते रहे हैं. पुलिस की जांच में पता लगता है कि कुछ लोग अशांति फैलाने के लिए इस तरह का मेल करते हैं. जैसा देश की राजधानी दिल्ली हमेशा आतंकी हमले के लिए अलर्ट पर रहती है और ऐसे मामलों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा भी टाइम टाइम पर मॉक ड्रिल कराया जाता है.
जाहिर है एक तरफ दहशतगर्द राजधानी दिल्ली को हमेशा निशाने पर रखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस और तमाम डिपार्मेंट ऐसे दहशत गर्दों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए लगातार काम करते रहते हैं. एक बार फिर इस तरह के मेल से तमाम खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर है. फिलहाल सभी को इस बात का इंतजार है कि इस मेल के पीछे आखिर किसका हाथ है उसका पता जल्द से जल्द चले.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में छठीं कक्षा के छात्र की मौत की वजह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज