राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेलीग्राम ऐप पर कमेंट कर दी अजमेर ट्रेन पर हमले की धमकी, ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा - Threat to attack on Ajmer train - THREAT TO ATTACK ON AJMER TRAIN

टेलीग्राम ऐप पर कमेंट कर एक अजमेर ट्रेन पर हमले की धमकी को गंभीरता से लेते हुए ट्रेनों और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

security increased on trains and railway station
ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 11:22 PM IST

अजमेर ट्रेन पर हमले की धमकी पर बढ़ाई सुरक्षा (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से अजमेर ट्रेन पर हमले की धमकी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पहले से ज्यादा मुस्तैद हो गई. बुधवार को जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया.

बता दें कि टेलीग्राम पर विवादित टिप्पणी के मामले में अजमेर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच जीआरपी थाना प्रभारी अनिल देव को सौंपी गई है. अजमेर जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल छोटू लाल ने बताया कि अजमेर जीआरपी थाने में कंप्यूटर शाखा के प्रभारी सुभाष चंद्र शर्मा ने टेलीग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में 22 जुलाई को जीआरपी कंट्रोल रूम नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर सूचना मिली थी.

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT TO JAIPUR AIRPORT

मामले की पड़ताल की गई तो टेलीग्राम पर हिंदू राष्ट्र ग्रुप की सदस्य निशा शाह ने 13 जुलाई को चैटिंग की थी. इस चैट को टैग कर अन्य अकॉउंट हैंडलर 'लव यू' ने इस चैट पर विवादित टिप्पणी की. साथ ही बदले लेने के लिए भी उसने कमेंट किया. पड़ताल में सामने आया कि इस ग्रुप का एडमिन गोपाल कश्यप और सह एडमिन राजू भूमिहार ब्राह्मण है. बता दें कि एक समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया कि 'अजमेर की ट्रेन पर अब होगा हमला'. इस मैसेज को टैग कर दूसरे अकॉउंट होल्डर ने लिखा था कि 'कब यह शुभ घड़ी आएगी'.

पढ़ें: जयपुर में कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियां अलर्ट - Bomb Threat

ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा: ट्रेनों में मादक पदार्थो और हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए जीआरपी और आरपीएफ दल की गश्त लगती रहती है. इस मामले को गम्भीर मानते हुए जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि अजमेर संवेदनशील शहरों में शुमार है. ऐसे में माहौल बिगाड़ने की हर हरकत पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रहती है.

Last Updated : Jul 24, 2024, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details