धौलपुर. महाशिवरात्रि का पर्व जिले भर में आस्था एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. शिव चौदस के अवसर पर जिले के सभी शिवालयों में भारी भीड़ देखी गई.सैंपऊ के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि 8 बजे से मंदिर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दीपदान किया. रात भर श्रद्धालु दीपों को जलाकर भजन कीर्तन एवं जाप करते हुए बैठे रहे. शनिवार सुबह 4:30 मंगला आरती के बाद दीपों का विसर्जन किया गया.
महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ी रही. शुक्रवार तड़के से ही हजारों की तादाद में कावड़िया हरिद्वार, सोरों एवं कर्णवास से गंगाजल भरकर पहुंच गए. भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को गंगाजल की सहस्त्र धारा छोड़ी गई. श्रद्धालुओं द्वारा शहद, दुग्ध, शर्करा, बेलपत्र धतूरा, घी आदि से स्नान कराकर अभिषेक कराए गए. रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय के पाठ भी किए गए.