जयपुर : भांकरोटा अग्निकांड मामले में पुलिस का मानवीय दृष्टिकोण सामने आया है. पहली बार घायलों की मदद करने वालों की पहचान करके उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. जयपुर पुलिस की ओर से हादसे में घायलों की मदद करने वालों की पहचान करके उन्हें पुरस्कृत करने का अनूठा कदम उठाया जा रहा है. घटना के समय के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घायलों की मदद करने वाले लोगों को चिन्हित करके पुरस्कार दिया जाएगा. मददगार साबित हुए लोगों को सरकार की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने टीम का गठन किया है. जयपुर पुलिस के इस आदेश की सराहना हो रही है.
पुलिस टीम करेगी पहचान : डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक भांकरोटा सड़क हादसे की वीभत्स दशाओं में मौके पर मौजूद और आसपास के लोगों ने स्वयं की जान की परवाह किए बिना हादसे में घायल लोगों की मदद की. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की, ऐसे सभी गुड समेरिटन और मददगारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बगरू के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है, जो मौके पर मौजूद सीसीटीवी और अन्य डिजिटल स्पेस में उपलब्ध वीडियो और अन्य स्रोतों में मददगारों का संज्ञान लेकर तकनीकी विश्लेषण करके समुचित रिपोर्ट तैयार करेगी, ताकि पारदर्शी और निष्पक्ष तौर पर ऐसे मददगारों की पहचान की जा सके. पुलिस की ओर से गठित की गई टीम अगले 5 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी, ताकि मददगारों को उचित पारितोषित दिलाया जा सके. जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आपदा में फंसे लोगों की मदद की, ऐसे सभी लोगों की जयपुर पुलिस सराहना करती है.