राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भांकरोटा अग्निकांड : हादसे में घायलों की मदद करने वालों को दिया जाएगा पुरस्कार - BHANKROTA LPG GAS ACCIDENT

जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड में घायलों की मदद करने वालों को जयपुर पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

भांकरोटा अग्निकांड
घायलों की मदद करने वालों को दिया जाएगा पुरस्कार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 10:35 PM IST

जयपुर : भांकरोटा अग्निकांड मामले में पुलिस का मानवीय दृष्टिकोण सामने आया है. पहली बार घायलों की मदद करने वालों की पहचान करके उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. जयपुर पुलिस की ओर से हादसे में घायलों की मदद करने वालों की पहचान करके उन्हें पुरस्कृत करने का अनूठा कदम उठाया जा रहा है. घटना के समय के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घायलों की मदद करने वाले लोगों को चिन्हित करके पुरस्कार दिया जाएगा. मददगार साबित हुए लोगों को सरकार की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने टीम का गठन किया है. जयपुर पुलिस के इस आदेश की सराहना हो रही है.

पुलिस टीम करेगी पहचान : डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक भांकरोटा सड़क हादसे की वीभत्स दशाओं में मौके पर मौजूद और आसपास के लोगों ने स्वयं की जान की परवाह किए बिना हादसे में घायल लोगों की मदद की. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की, ऐसे सभी गुड समेरिटन और मददगारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बगरू के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है, जो मौके पर मौजूद सीसीटीवी और अन्य डिजिटल स्पेस में उपलब्ध वीडियो और अन्य स्रोतों में मददगारों का संज्ञान लेकर तकनीकी विश्लेषण करके समुचित रिपोर्ट तैयार करेगी, ताकि पारदर्शी और निष्पक्ष तौर पर ऐसे मददगारों की पहचान की जा सके. पुलिस की ओर से गठित की गई टीम अगले 5 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी, ताकि मददगारों को उचित पारितोषित दिलाया जा सके. जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आपदा में फंसे लोगों की मदद की, ऐसे सभी लोगों की जयपुर पुलिस सराहना करती है.

इसे भी पढे़ं-भांकरोटा अग्निकांड केस : मरीजों की जान से खिलवाड़, अस्पताल प्रशासन बना मूकदर्शक

बता दें कि शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर भांकरोटा थारा इलाके में गैस टैंकर में ब्लास्ट होने से भीषण हादसा हो गया. हादसे में करीब 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 27 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हाईवे पर यूटर्न लेते समय गैस टैंकर के पीछे से दूर से ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे गैस रिसाव होने से आग लग गई थी. आग ने हाइवे पर आसपास के करीब 40 से अधिक वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में घायलों की मदद करने वाले लोगों को जयपुर पुलिस की ओर से चिन्हित करके पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details