जोधपुर: पश्चिमी राजस्थान में सोलर प्लांट लगने से अंधाधुन काटे जा रहे पेड़ों को बचाने और सरंक्षण के लिए विश्नोई समाज द्वारा रविवार को जोधपुर बंद का आह्वान किया गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी इस बंद का समर्थन दिया है. इधर शनिवार शाम को विश्नोई समाज ने आखलिया चौराहे से मौन मशाल जुलूस निकाला. इसके माध्यम से लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे पेड़ बचाने की मुहिम का समर्थन करें.
बता दें कि अखिल भारतीय विश्नोई महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आंदोलन के तहत 19 जनवरी को जोधपुर का एक दिवसीय बंद का ऐलान किया है. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़ीया ने बताया कि विश्नोई समाज सोलर प्लांट लगाने के विरोध में नहीं है, लेकिन जिस गति से प्लांट लगाने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं, वह चिंता की बात है. इसलिए आंदोलन का निर्णय लेकर जोधपुर बंद का आह्वानकिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बंद के लिए हमें हर वर्ग का समर्थन मिला है. इसके तहत कल जोधपुर के सभी प्रतिष्ठान संचालन कर्ताओं से प्रकृति के लिए एक दिन के बंद को समर्थन का आह्वान किया है. शनिवार को आमजन को जोड़ने के लिए हर दुकान पर पर्चे भी बांटे गए हैं.
खेजड़ी की धाधुंध कटाई: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सत्ता में बैठे कुछ नेता और सरकारी अधिकारी विकास के नाम पर कॉर्पोरेट लोगों के साथ मिलकर कृषि योग्य और उपजाऊ भूमि सोलर कम्पनियों को दे रहे हैं और कई जगह दे भी दी. इस कारण कम्पनियों द्वारा मशीनों से राज्य वृक्ष खेजड़ी सहित कई पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई की गई और निकट भविष्य में भी खेजड़ी की कटाई करने पर आमदा हैं.
सत्ता में बैठे कुछ नेता और सरकारी अधिकारी विकास के नाम पर कॉर्पोरेट लोगों के साथ मिलकर कृषि योग्य और उपजाऊ भूमि सोलर कम्पनियों को दे रहे है और कई जगह दे भी दी,इस कारण कम्पनियों द्वारा मशीनों से राज्य वृक्ष खेजड़ी सहित कई पेड़ -पौधों की अंधाधुंध कटाई की गई और निकट भविष्य में भी…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 18, 2025
आरएलपी ने किया बंद समर्थन: उन्होंने कहा कि सोलर कम्पनियों ने सबसे ज्यादा खेजड़ी वृक्ष को नुकसान पहुंचाया है. यही स्थिति बनी रही तो पूरे मारवाड़ में पर्यावरण पर नकारात्मक असर देखने को मिलेगा. सांसद ने कहा कि खेजड़ी बचाओ, पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ की मांग को लेकर 19 जनवरी को जोधपुर बंद का आह्वान भी किया गया है. पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे इस जन-आंदोलन व जोधपुर बंद का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी समर्थन करती है. गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था.