रांचीः अब रांची में आटोमैटिक कैमरे की मदद से ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं. नतीजा बेपरवाह और बेखबर वाहन चालकों के घरों पर धड़ाधड़ चालान पहुंच रहे हैं. हालांकि जिस तेजी से चालान काटे जा रहे हैं उस औसत में जुर्माने की राशि जमा नहीं हो रही है. लेकिन रांची ट्रैफिक पुलिस पूरी कड़ाई से जुर्माना राशि वसूल रही है.
जब्त किए जाएंगे वाहन
रांची ट्रैफिक पुलिस जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे चालकों के वाहन को पुलिस अब सीज करेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयार शुरू कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों का डेटा तैयार किया जा रहा है.
पहले चरण में वाहन चालकों को जुर्माने की राशि जमा करने के लिए पोस्ट के माध्यम से रिमाइंडर भेजा जा रहा है. इस दौरान चालकों को जुर्माना जमा करने के लिए एक समय दिया जा रहा. लेकिन निर्धारित समय में चालक अगर जुर्माने की राशि नहीं जमा करते हैं तो उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए डीटीओ सूची भेजी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद अगर वाहन सड़क पर चलते हैं तो ट्रैफिक पुलिस उसे तुरंत पकड़कर सीज कर देगी. सीज वाहन को छुड़ाने के लिए चालक को न्यायालय की शरण में जाना होगा. न्यायालय की अनुमति के बाद ही वाहन का रजिस्ट्रेशन फिर से होगा. साथ ही सीज वाहन को छोड़ा जाएगा.
हजारों चालकों ने नहीं जमा किया जुर्माना
रांची ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े के अनुसार शहर में यातायात नियम का उल्लंघन कर जुर्माने की राशि जमा नहीं की जा रही है. ट्रैफिक चालान जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों की संख्या 32 हजार तक पहुंच चुकी है. ट्रैफिक पुलिस डेटा तैयार होने के बाद पुलिस की ओर से वाहन चालकों पर एक्शन लिया जाएगा.
ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारी