झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक चालान जमा नहीं करने वालों के वाहन किए जाएंगे सीज, ऑटोमैटिक कैमरे की मदद से काटे जा रहे चालान - TRAFFIC CHALLAN

Traffic challan in Ranchi. रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है. आटोमैटिक कैमरे की नजर से बच पाना मुश्किल है.

Traffic Challan
वाहन जांच करती रांची ट्रैफिक पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 7:02 PM IST

रांचीः अब रांची में आटोमैटिक कैमरे की मदद से ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं. नतीजा बेपरवाह और बेखबर वाहन चालकों के घरों पर धड़ाधड़ चालान पहुंच रहे हैं. हालांकि जिस तेजी से चालान काटे जा रहे हैं उस औसत में जुर्माने की राशि जमा नहीं हो रही है. लेकिन रांची ट्रैफिक पुलिस पूरी कड़ाई से जुर्माना राशि वसूल रही है.

जब्त किए जाएंगे वाहन

रांची ट्रैफिक पुलिस जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे चालकों के वाहन को पुलिस अब सीज करेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयार शुरू कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों का डेटा तैयार किया जा रहा है.

पहले चरण में वाहन चालकों को जुर्माने की राशि जमा करने के लिए पोस्ट के माध्यम से रिमाइंडर भेजा जा रहा है. इस दौरान चालकों को जुर्माना जमा करने के लिए एक समय दिया जा रहा. लेकिन निर्धारित समय में चालक अगर जुर्माने की राशि नहीं जमा करते हैं तो उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए डीटीओ सूची भेजी जाएगी.

रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद अगर वाहन सड़क पर चलते हैं तो ट्रैफिक पुलिस उसे तुरंत पकड़कर सीज कर देगी. सीज वाहन को छुड़ाने के लिए चालक को न्यायालय की शरण में जाना होगा. न्यायालय की अनुमति के बाद ही वाहन का रजिस्ट्रेशन फिर से होगा. साथ ही सीज वाहन को छोड़ा जाएगा.

हजारों चालकों ने नहीं जमा किया जुर्माना

रांची ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े के अनुसार शहर में यातायात नियम का उल्लंघन कर जुर्माने की राशि जमा नहीं की जा रही है. ट्रैफिक चालान जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों की संख्या 32 हजार तक पहुंच चुकी है. ट्रैफिक पुलिस डेटा तैयार होने के बाद पुलिस की ओर से वाहन चालकों पर एक्शन लिया जाएगा.

ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारी

इस संबंध में रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि बाइक या कार खरीद के वक्त जिस मोबाइल नंबर को चालक ने अंकित कराया था. कई लोगों ने उस मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है और दूसरा मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं. ऐसे चालकों की संख्या दो हजार से ज्यादा है. ऐसे चालकों के मोबाइल पर चालान नहीं जा पा रहा है. उन चालकों तक जुर्माने का नोटिस घर पर भेजने के लिए डीटीओ को जिम्मेवारी दी गई है. इसके लिए सूची भी डीटीओ को सौंपी गई है.

डीटीओ कार्यालय से आग्रह किया गया है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संबंधित वाहन मालिक के घर तक नोटिस भेजें और जुर्माने के बारे में चालक को जानकारी दें. निर्धारित समय तक अगर वह राशि जमा नहीं करते हैं तो ऐसे चालकों के वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर को रद्द किया जाए.

हर दिन काटे जा रहे 500 से अधिक चालान

यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रांची में हर रोज 500 से अधिक लोग यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. उन लोगों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जुर्माने का रसीद फोटो के साथ भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना! - ईटीवी भारत न्यूज

ट्रैफिक चालान पर चिक-चिक! बीजेपी ने तुष्टिकरण का लगाया आरोप, सत्ताधारी दलों ने कहा- अनर्गल प्रलाप कर रहे भाजपा नेता - BJP ACCUSES APPEASEMENT IN CHALAN

सावधान! रिमाइंडर मिलने के एक हफ्ते के भीतर नहीं भरा ट्रैफिक चालान, तो हो सकती है जेल - traffic rules

ABOUT THE AUTHOR

...view details