लातेहारः जिले में इस वर्ष 22000 से अधिक नए मतदाता मतदान करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए 18 वर्ष की उम्र पार कर लेने वाले नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. वहीं मतदान केंद्रो पर अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा का ख्याल भी रखा जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है.
दरअसल लातेहार जिला का पूरा इलाका चतरा संसदीय क्षेत्र में आता है. जिले में लातेहार और मनिका दो विधानसभा हैं. जिले में वोटरों की कुल संख्या 557912 है. इनमें नए वोटरों की संख्या 22644 है. अर्थात इस वर्ष 22644 युवक युवतियों ने 18 वर्ष की उम्र को पूरा कर लिया. इसके बाद उनके नाम को मतदाता सूची में जोड़ा गया है. उक्त नए मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करेंगे.
अति बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा का रखा जाएगा ख्याल
इधर जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8693 मतदाता हैं. इन अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. जानकारी देते हुए लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 557912 है. मतदान के लिए 679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर आवश्यक सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. डीसी ने बताया कि सभी पोलिंग बूथ का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है. सभी पोलिंग बूथ पर पेयजल, शौचालय और रैंप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहेगी. ताकि मतदान के लिए जाने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.
मनिका में 321 तो लातेहार में 358 होंगे पोलिंग बूथ