झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार जिले में इस बार 22 हजार से अधिक नए मतदाता करेंगे मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था - लातेहार में 22 हजार नए वोटर

22 thousand new voters. लातेहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गई है. प्रशासन की तरफ से पोलिंग बूथों के निर्धारण से लेकर मतदाताओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है.

This time more than 22 thousand new voters will vote in Latehar
This time more than 22 thousand new voters will vote in Latehar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 1:54 PM IST

जानकारी देतीं डीसी गरिमा सिंह

लातेहारः जिले में इस वर्ष 22000 से अधिक नए मतदाता मतदान करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए 18 वर्ष की उम्र पार कर लेने वाले नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. वहीं मतदान केंद्रो पर अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा का ख्याल भी रखा जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है.

दरअसल लातेहार जिला का पूरा इलाका चतरा संसदीय क्षेत्र में आता है. जिले में लातेहार और मनिका दो विधानसभा हैं. जिले में वोटरों की कुल संख्या 557912 है. इनमें नए वोटरों की संख्या 22644 है. अर्थात इस वर्ष 22644 युवक युवतियों ने 18 वर्ष की उम्र को पूरा कर लिया. इसके बाद उनके नाम को मतदाता सूची में जोड़ा गया है. उक्त नए मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करेंगे.

अति बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा का रखा जाएगा ख्याल

इधर जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8693 मतदाता हैं. इन अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. जानकारी देते हुए लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 557912 है. मतदान के लिए 679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर आवश्यक सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. डीसी ने बताया कि सभी पोलिंग बूथ का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है. सभी पोलिंग बूथ पर पेयजल, शौचालय और रैंप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहेगी. ताकि मतदान के लिए जाने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

मनिका में 321 तो लातेहार में 358 होंगे पोलिंग बूथ

लोकसभा चुनाव के दौरान लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र में 321 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां कुल 256761 मतदाता मतदान कर सकेंगे. वहीं लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 358 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 301151 मतदाता मतदान कर सकेंगे.

लातेहार जिले के पोलिंग बूथ पर सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था रहेगी. हालांकि सुरक्षा कारण से कुछ मतदान केंद्रो को रीलोकेट भी किया गया है. कुल मिलाकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024ः बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बनाया जा रहा समन्वय, संवेदनशील इलाकों में बनाया जा रहा हेलीपैड

पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारीः जिला प्रशासन ने कसी कमर, इस बार हेलीकॉप्टर से नहीं भेजे जांएगे मतदानकर्मी

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

Last Updated : Mar 5, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details