उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी को केमिकल और रेडिएशन हमले से बचाएगा ये खास डिटेक्टर, 27 करोड़ से चाक-चौबंद होगी सुरक्षा - CM YOGI SECURITY

आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा इतनी मजबूत होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. गृह विभाग 7 करोड़ से एंट्री एग्जिट आइडेंटी डिटेक्शन सिस्टम की भी करेगा खरीद.

सीएम योगी की सुरक्षा की जा रही है चाक चौबंद.
सीएम योगी की सुरक्षा की जा रही है चाक चौबंद. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 6:47 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए गृह विभाग करीब 27 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है. इन रुपयों से मुख्यमंत्री को किसी भी केमिकल और रेडिएशन हमले से बचाने के लिए डिटेक्टर की खरीद की जाएगी. इसके अलावा अन्य उपकरणों की भी खरीद होगी. जिसे लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है.

केमिकल और रेडिएशन डिटेक्टर खासियत:गृह विभाग द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक, 15 करोड़ 75 लाख 69 हजार रुपये से चार तरह के अलग-अलग उपकरण ख़रीदे जाएंगे. इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण केमिकल और रेडिएशन डिटेक्टर उपकरण है. 1.20 करोड़ की लागत से 4 यूनिट खरीदी जाएगी. यह किसी भी आपत्तिजनक केमिकल या रेडिएशन को डिटेक्ट कर सकेगा. इसके अलावा 5 एंट्री एग्जिट आइडेंटी डिटेक्शन सिस्टम खरीदा जाएगा. यह मुख्यमंत्री आवास और गोरखनाथ मंदिर में लगाया जाएगा. यह आर्टिफीशिएल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो मुख्यमंत्री आवास आने वाले हर एक व्यक्ति की सभी जानकारी अपने सिस्टम में रखेगा. इसकी खरीद में करीब 7 करोड़ रुपये आएगा. वहीं, करीब 7 करोड़ की लागत से पांच सिक्योर मीटिंग गार्ड स्कैनर और करीब 21 लाख कीमत के पांच स्मोक सिस्टम ख़रीदे जाएंगे.

400 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर :इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को देखते हुए साढ़े ग्यारह करोड़ की लागत से चार अन्य उपकरणों को ख़रीदा जाएगा. इसमें 400 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD ), 400 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और 400 ही पोर्टबेल डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर ख़रीदे जाएंगे.

क्यों पड़ रही जरूरत : 2017 में बीजेपी की सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री. उसके बाद से ही राज्य में आतंकवादी संगठन ने यूपी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी. नतीजन यूपी एटीएस ने आतंकियों और स्लीपर मॉड्यूल्स की धड़पकड़ के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी. वर्ष 2023 तक यूपी के अलग-अलग जिलों से आतंकी संगठनों के 28 स्लीपर मॉड्यूल्स और सौ से अधिक देश विरोधी संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से ही आतंकी संगठन सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर लिए हुए हैं. इनसे मोर्चा लेने के लिए यूपी की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. यही वजह है कि करोड़ों की लागत के हाईटेक उपकरणों की खरीद की जा रही है.

हाल ही में खरीदे गए सुरक्षा उपकरण और उनकी खासियत:

टेथर्ड ड्रोन (Tethered Drone ) :गृह विभाग सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए 4 टेथर्ड ड्रोन खरीदे हैं. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.05 करोड़ रुपए है. यह ड्रोन आसमान और जमीन पर हर एक चीज पर नजर रखेगा. यह आधुनिक ड्रोन छोटी से छोटी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ साथ उसे ऑपरेट करने वाले को अलर्ट भी करेगा. टेथर्ड ड्रोन तार के माध्यम से जुड़े होते हैं. ये ड्रोन आसमान में असीमित समय के लिए उड़ सकते हैं. इसकी वजह ये है कि बैटरी नहीं बल्कि जेनसेट से उड़ता है. वैसे तो इन ड्रोन का इस्तेमाल सेना करती है. टेथर्ड ड्रोन आसमान से करीब ढाई किलोमीटर की रेंज तक सर्विलांस कर सकता है. चूंकी ड्रोन एक केबल से जुड़ा रहता है, ऐसे में इसके द्वारा सर्विलांस किए जा रहे डेटा का ट्रांसमिशन बेहतर होता है. इतना ही नहीं, सर्विलांस के दौरान इनका मूमेंट भी बहुत कम होता है. ऐसे में ये ड्रोन सीएम योगी के आवास और कार्यालय पर ढाई किलोमीटर की रेंज तक नजर रखेगा.

बुलेट प्रूफ जैकेट्स और हेलमेट: सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में करीब 450 सुरक्षा जवान तैनात हैं. इसमें करीब 8 एनएसजी कोबरा कमांडो हर वक्त सीएम को सुरक्षा घेरे में रखते हैं. इन कमांडो के लिए गृह विभाग उपकरणों और जैकेट्स की खरीद गई है. इसमें 40 बुलेट प्रूफ जैकेट, 8 बुलेटप्रूफ हेलमेट, 10 बुलेटप्रूफ ब्रिफकैश (पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड) और 10 होलस्टर चेस्ट की खरीद की गई. इसमें करीब 1.34 करोड़ रुपए का खर्च आया. अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा में लगे कमांडो के लिए 29 बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीद की गई.

सब मशीनगन:इसके अलावा इन कोबरा कमांडो के लिए 4.18 करोड़ की कीमत की 100 CZ Sub Machine Gun Scarpion की खरीद हुई. यह मशीनगन आधुनिक है और एक मिनट में 1100 राउंड फायर कर सकती है. सीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को स्वस्थ रखने के लिए भी आधुनिक जिम तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : 7 साल में 100 से अधिक धमकी, आतंकियों की हिट लिस्ट में सीएम योगी; अब इतने करोड़ के खर्च से मुख्यमंत्री की सुरक्षा होगी अभेद - CM Yogi security

ABOUT THE AUTHOR

...view details