धौलपुर: राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षा संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिले के तृतीय श्रेणी के शिक्षकों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए तबादला नीति शीघ्र लागू करने की मांग की है.
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि एक दशक से अधिक का समय निकल चुका है, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा 5 साल तक पिछली कांग्रेस सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए अटकाए एवं भटकाए रखा था. पिछली कांग्रेस सरकार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ छलावा करती रही, अशोक गहलोत सरकार ने शिक्षकों को आश्वासन दिए थे, लेकिन 5 साल का समय निकल गया. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार बन चुकी है. लेकिन शिक्षक एक दशक से ट्रांसफर करने के लिए भटक रहे हैं.