चिड़ावा/झुंझुनू : चिड़ावा में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक 2-3 दिन पहले नौकरी की तलाश में घर से निकला था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं था. घरवालों ने उसकी तलाश भी की. वहीं, बुधवार को कस्बे के एक होटल में युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली. चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि प्रदीप उर्फ जॉनी (22) पुत्र ओमप्रकाश कुमावत मूल रूप से झुंझुनू का निवासी था. वो चिड़ावा के वार्ड 9 अंतर्गत पड़ने वाले जोशियों की बगीची के पास अपने ननिहाल में रहता था. वहीं, बुधवार को कस्बे के एक होटल ने उसने आत्महत्या कर ली.
चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि मृतक युवक मकानों में रंग-पेंट करने का काम करता था. कई बार होटल पर अपने मामा के पास आ जाया करता था. मृतक युवक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और उसके दो छोटे भाई भी हैं. सीआई ने बताया कि युवक 2-3 दिन से काम की तलाश में बाहर निकला था और उसके बारे में परिवार के लोगों को भी कोई सूचना नहीं थी. ऐसे में परिवार के लोग अपने स्तर पर युवक की तलाश भी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें - बहरोड़ में अज्ञात कारणों से युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - MAN KILLED HIMSELF
वहीं, होटल संचालक ने कहा कि उसे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वो कब और कैसे होटल में आया. इधर, सुबह होटल संचालक को युवक के आत्महत्या के बारे में पता चला, तो आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस की दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़ावा उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. साथ ही पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.