झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में चोरों का उत्पात, अपार्टमेंट के चार फ्लैट्स का ताला तोड़कर उड़ा ले गए लाखों - THEFT IN RANCHI

रांची में 4 फ्लैट में लाखों की चोरी हुई है. घटना पुंदाग की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Thieves stole lakhs of rupees from four flats in Ranchi
रांची में चोरी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2025, 1:08 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 1:49 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में अब गार्ड युक्त अपार्टमेंट में भी चोर दुःसाहस दिखाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के एकलव्य टावर का है. यहां एक साथ चार फ्लैट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लाखों के गहने और नगद उड़ा लिए हैं.

अहले सुबह चोरी

राजधानी में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. खासकर बंद घर तो जैसे चोरों को न्योता दे रहे हैं. बंद घर में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इस बार बंद घरों में चोरी का मामला पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित एकलव्य टावर का है. गुरुवार के अहले सुबह एकलव्य टावर के चार फ्लैट्स का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

रांची में चोरी (ईटीवी भारत)
एकलव्य टावर की सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार चार की संख्या में अज्ञात चोरों के द्वारा फ्लैट नंबर 406, 502, 507 और 304 का ताला तोड़ कर तीनों में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिन फ्लैट्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, वे लोग अपने घरों में ताला बंद कर अलग-अलग शहरों में गए हुए थे. सोसाइटी से ही मिली जानकारी के अनुसार तीनों घरों में 10 लाख से ज्यादा के जेवरात और 5 लाख से ज्यादा नगद चोरी की गई है. फ्लैट्स मालिकों के आने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.सीसीटीवी में दिखे चोर

एकलव्य टावर की सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाले सभी चोरों की तस्वीर भी कैद हुई है. चोर हाथ में हथौड़ी और ताला तोड़ने वाले दूसरे औजार लेकर अपार्टमेंट में घुसे हैं. अपना चेहरा छुपाने के लिए चारों ने मंकी कैप भी पहन रखा था. गुरुवार की सुबह तकरीबन 3:00 के करीब चारों कर अपार्टमेंट में पहुंचे हैं और ताला तोड़कर बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो गए. सभी चोरों ने अपने-अपने चप्पल खोल कर अपने हाथों में रख लिए थे ताकि किसी को उनकी आहट सुनाई ना दे.

गार्ड सोया रह गया

एकलव्य टावर में रहने वाले कौशल ने बताया कि सोसाइटी के द्वारा अपार्टमेंट की रखवाली के लिए गार्ड भी रखा गया है. रात में गार्ड मौजूद भी था लेकिन वह सोया हुआ था. उसकी मौजूदगी में ही चोर अंदर घुसे और चोरी के वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है, पुंदाग ओपी प्रभारी कृष्ण तिवारी ने बताया कि चोरी के संबंध में अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है. सभी बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में अपार्टमेंट के गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

गार्ड को बंधक बनाकर दुकान से जेवर चोरी का प्रयास, इस वजह से मंसूबे हुए फेल

सिमडेगा के महावीर मंदिर और शनि मंदिर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर में छापा, 150 करोड़ से ज्यादा के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश!

Last Updated : Jan 30, 2025, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details