पलामू: सीमा सुरक्षा बल में तैनात एक जवान के घर से 15 लाख रुपये के आभूषण और दो लाख रुपये नकद की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी इलाके में घटी. सीमा सुरक्षा बल के जवान सूरज सिंह बिहार के पटना में तैनात हैं.
एक सप्ताह पहले परिवार के सभी सदस्य सूरज सिंह से मिलने पटना गये थे. शुक्रवार की सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर में रखे आभूषण और नकदी गायब हैं. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद टीओपी 3 के प्रभारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुश्तैनी आभूषण गायब
जवान की मां किरण सिंह ने बताया कि घर में रखे 15 लाख रुपये के आभूषण और दो लाख रुपये नकद चोरी हो गये. ज्यादातर आभूषण पुश्तैनी थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह चार बजे घर पहुंचीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर रखी अलमारी और अन्य सामान भी टूटा हुआ है. आभूषण और नकदी गायब हैं.