बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन बेचकर कैंसर के इलाज के लिए रखे थे पैसे, चोरों ने ताला तोड़कर किया हाथ साफ - THEFT IN MASAURHI

मसौढ़ी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर 15 लाख की नगदी समेत ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है. घर के लोग गांव गए थे.

THEFT IN MASAURHI
मसौढ़ी में चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2024, 1:58 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में चोरी का मामला सामने आया है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरम चक गांव के पास घर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये की नगदी समेत गहनों की चोरी की है. वारदात के दौरान पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर गांव अंतिम संस्कार में गया था. पीड़ित ने अपने पिता के कैंसर के इलाज के लिए जमीन बेचकर मिले पैसों को घर पर रखा था. इस दौरान उसके पिता की मौत हो गई और पूरा परिवार गांव चला गया था.

दाह संस्कार में गया था परिवार:बालैईठा गांव के रहने वाले पीड़ित अंजनी कुमार ने मसौढ़ी थाना में लिखित आवेदन दिया है. जानकारी के बाद मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के कमाने वाले सदस्य उदय कुमार का निधन हो गया था, उसी के दाह संस्कार में पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था.

जमीन बेचकर रखे थे पैसे: दिए गए आवेदन में अंजनी कुमार ने बताया है कि उसके पिता राम उदय प्रसाद सिंह को कैंसर की बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए 12 कट्ठा जमीन बेचकर पैसों का इंतजाम किया था. हालांकि बीते शनिवार को उनका निधन हो गया. जिसके बाद दाह संस्कार के लिए पूरा परिवार अपने गांव बालैठा चला गया. दाह संस्कार कर वो लोग अपने गांव पर ही रूक गए थे.

"12 कठ्ठा जमीन बेचकर कुछ पैसे जमा किए थे. पिता के कैंसर का इलाज करवाने के लिए नगद घर पर रखा था. इसी दौरान पिता की मौत हो गई और परिवार के साथ दास संस्कार के लिए अपने गांव चला गया था. गांव से घर आया तो देखा की तला टूटा हुआ है और सभी जेवर समेत नगद चोरी हो चुके हैं."-अंजनी कुमार, पीड़ित

चोरों ने किया 14 लाख पर हाथ साफ: वहीं पूरा परिवार जब सुबह अपने नदौल स्थित घर पर पहुंचा तो देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा हुआ है. जब सभी कमरों को देखा तो लगभग 10 लाख रुपये के कीमती गहने, कई कीमती सामान और चार लाख नगद की चोरी हो चुकी थी. पीड़ित अंजनी का कहना है कि इस संबंध में मसौढी थाना की पुलिस को सूचना दी गई है.

क्या कहती है पुलिस?: उधर घटना को लेकर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादबेंदु का कहना है कि चोर का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए लगातार संदेह वाले जगहों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद पूरा पीड़ित परिवार सहमा हुआ है. पीड़ित परिवार के पास अब कुछ भी नहीं बचा है. उसका कहना है कि जो भी कीमती सामान रखा हुआ था वो चोर लेकर भाग निकले हैं.

"चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है, आवेदन की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस गश्त को तेज कर दी गई है, हर मोहल्ले में अब बाइक पेट्रोलिंग भी की जाएगी."-विजय यादबेंदु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

पढ़ें-पटना में दो युवकों को मिली 'तालिबानी सजा', चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला - Murder in Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details