मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में चोरी का मामला सामने आया है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरम चक गांव के पास घर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये की नगदी समेत गहनों की चोरी की है. वारदात के दौरान पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर गांव अंतिम संस्कार में गया था. पीड़ित ने अपने पिता के कैंसर के इलाज के लिए जमीन बेचकर मिले पैसों को घर पर रखा था. इस दौरान उसके पिता की मौत हो गई और पूरा परिवार गांव चला गया था.
दाह संस्कार में गया था परिवार:बालैईठा गांव के रहने वाले पीड़ित अंजनी कुमार ने मसौढ़ी थाना में लिखित आवेदन दिया है. जानकारी के बाद मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के कमाने वाले सदस्य उदय कुमार का निधन हो गया था, उसी के दाह संस्कार में पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था.
जमीन बेचकर रखे थे पैसे: दिए गए आवेदन में अंजनी कुमार ने बताया है कि उसके पिता राम उदय प्रसाद सिंह को कैंसर की बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए 12 कट्ठा जमीन बेचकर पैसों का इंतजाम किया था. हालांकि बीते शनिवार को उनका निधन हो गया. जिसके बाद दाह संस्कार के लिए पूरा परिवार अपने गांव बालैठा चला गया. दाह संस्कार कर वो लोग अपने गांव पर ही रूक गए थे.
"12 कठ्ठा जमीन बेचकर कुछ पैसे जमा किए थे. पिता के कैंसर का इलाज करवाने के लिए नगद घर पर रखा था. इसी दौरान पिता की मौत हो गई और परिवार के साथ दास संस्कार के लिए अपने गांव चला गया था. गांव से घर आया तो देखा की तला टूटा हुआ है और सभी जेवर समेत नगद चोरी हो चुके हैं."-अंजनी कुमार, पीड़ित