अलीगढ़: जिले में शादी समारोह से अनजान व्यक्ति ने जेवरात से भरा सूटकेस पार कर दिया. सूटकेस में 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की ज्वैलरी थी. सूटकेस ले जाते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना थाना सासनी गेट इलाके के चंद्र गार्डन की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी व्यक्ति की पहचान में जुट गई है. पता चला कि समारोह की दावत में घुसे चोरों ने वधू पक्ष का बनकर वारदात अंजाम दी.
दरअसल, रविवार शाम को थाना सासनी गेट के मथुरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी के कार्यक्रम का आयोजन था. यहां, सहारनपुर में नायब तहसीलदार की बेटी का विवाह कार्यक्रम था. जिसमें, गाजियाबाद से लड़का पक्ष जेवरात का सूटकेस लेकर आया था, जो दुल्हन पक्ष पर चढ़ाया जाना था लेकिन, इससे पहले ही जेवराज से भरा सूटकेस गायब हो गया. बताया जा रहा है कि चोरी हुए सूटकेस में जेवरात की कीमत करीब 25 लाख रुपये थी. वहीं, दो सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं.
सासनी गेट इलाके के रहने वाले संजीव चौहान सहारनपुर में नायब तहसीलदार है. उनके पिता सुखपाल सिंह सेवानिवृत्ति एसडीएम हैं, वहीं संजीव की बेटी चारु की मथुरा रोड के गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम था. लड़का पक्ष गाजियाबाद से आया था. वहीं, दावत और अन्य कार्यक्रम में दो अनजान युवक शामिल हो गये थे जो कि गेस्ट हाउस में दूल्हे पक्ष के कमरे तक पहुंच गए. इसके बाद 25 लाख की ज्वैलरी से भरा सूटकेस ले उड़े.
शादी में लुट गया दूल्हा, चोरों ने पहले उड़ाई दावत फिर वधू पक्ष का बनकर दुल्हन की 25 लाख की ज्वैलरी उड़ाई - Thieves stole bride jewelery - THIEVES STOLE BRIDE JEWELERY
शादी समारोह में दूल्हे के कमरे से दुल्हन के लिए रखी ज्वैलरी लेकर चोर फरार हो गए. ज्वैलरी की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरू कर दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 13, 2024, 7:50 AM IST
इसे भी पढ़े-ऑडी कार चोरी होने की शिकायत पुलिस से करने पहुंचा मालिक, 150 CCTV की जांच में खुल गई पोल - Lucknow Crime News
गेस्ट हाउस में दूल्हे पक्ष को मिले कमरे में दुल्हन को चढ़ाने के लिए लाया गया जेवरात का सूटकेस रखा गया था. इस दौरान अनजान कुछ युवक कमरे में घुस गये. वहीं, महिलाओं ने उन्हें टोका तो वे उन्हें दुल्हन पक्ष द्वारा मंगाये जाने की बात कह कर चलने लगे. हालांकि, किसी ने उन्हें रोका नहीं. और वह सूटकेस लेकर चले भी गये. जब सूटकेस की जरूरत हुई, तो दूल्हे पक्ष के लोगों ने उसकी खोज शुरू की लेकिन, सूटकेस कमरे में कही नहीं मिला.
जब सूटकेस नहीं मिला तो दोनों पक्षों में हड़कंप फैल गया. वही, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि सूटकेस ले जाते हुए एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसकी खोजबीन की जा रही है.
यह भी पढ़े-गोरखपुर में लाखों रुपये के गहनों पर कर दिया हाथ साफ, CCTV ने खोले राज, नौकरानी और उसका साथी गिरफ्तार