झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

व्यवसायी गये थे किडनी ट्रांसप्लांट कराने बेंगलुरू, बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों का लगाया चूना - Theft in Dumka - THEFT IN DUMKA

Theft in Dumka. जिले के शिकारीपाड़ा क्षेत्र में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है. चोरों ने घर से लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया है. घरवाले इलाज के लिए बेंगलुरू गए हुए थे.

Etv Bhajharkhand-dumka-jewelars-broken-locks-gold-silver-stolensrat
जांच में जुटी पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 5:52 PM IST

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में बजरंग रजक नाम के एक व्यवसायी अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट कराने बेंगलुरु गए हुए थे. इस दौरान उनके बंद घर में मौका देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अपराधी लाखों रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात ले उड़े. पुलिस डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच कर रही है.

मोहल्ले वालों की नजर पड़ी टूटे ताले पर

चोरी के इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बजरंग रजक के परिजन और अगल-बगल के मोहल्ले वालों ने जब देखा कि घर के बाहरी दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. यह देख उन्होंने पुलिस और गृहस्वामी को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी जिला मुख्यालय से बुलाया. इन सबों के द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है.


क्या कहते हैं परिजन
इधर, गृहस्वामी बजरंग रजक की भाभी सविता राजन ने बताया कि सोने की हार, चांदी के सिक्के सहित कई आभूषण चोर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि बजरंग रजक अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जनवरी से बेंगलुरु गए हुए हैं. पिछले माह ही वे लौटने वाले थे. वहां उनका बेटा रहता है जो बीच-बीच में आया करता है. इसी बीच यह घटना घटी है. बजरंग ने जिस महिला को घर देखने का जिम्मा दिया था उसका नाम मालो देवी है, उनका कहना है कि दो दिन पूर्व यहां आई थी सब कुछ ठीक-ठाक था.

क्या कहती है पुलिस
फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट सतीश चंद महतो का कहना है की अभी जांच चल रही है. अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. घटनास्थल पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी भी पहुंचे. उनका कहना है कि सबों से पूछताछ जारी है. गृहस्वामी लंबे समय से इलाज करने बाहर गए हुए हैं. उनसे भी बात हुई है उन्होंने आने की बात कही है. बजरंग रजक के आने के बाद ही चोरी में क्या-क्या सामान गया यह पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:

घर में चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार - Theft In Giridih

देश का सबसे बड़ा चोर गिरोह! बड़ी चोरी के बाद करते थे पूजा, गुलेल से पता लगाते थे खाली घर का पता - PALAMU POLICE BUSTED PARDI GANG

ABOUT THE AUTHOR

...view details