रामनगर: देर रात रामनगर में एक ही स्थान पर अज्ञात चोरों ने तीन खोखों के ताले तोड़कर हजारों रुपए की चोरी कर ली. चोरों ने एक साथ तीन स्थानों पर चोरी करके पुलिस की सुरक्षा के दावों की भी पोल खोल दी. चोरी की इन घटनाओं से जनता में सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
आपको बता दें कि रामनगर के कोसी रोड स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के समीप देर रात अज्ञात चोरों ने ललित गोला, इरफान एवं शंकर दत्त भट्ट के खोखों के एक साथ ताले तोड़ दिए. जब यह तीनों दुकानदार सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे देख कर वह हैरान हो गए. जब उन्होंने अंदर देखा तो तीनों ही स्थानों पर अज्ञात चोरों ने वहां रखी हजारों रुपए की नकदी एवं सिगरेट, गुटखे वह अन्य सामान चोरी किया हुआ था. घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुटी हुई है.