उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, एक ही रात में 3 दुकानों के तोड़े ताले - Ramnagar theft - RAMNAGAR THEFT

Theft from three shops in Ramnagar रामनगर में चोरों को पुलिस का जरा भी भय नहीं रह गया है. बीती रात चोरों ने एक साथ तीन खोखों से नकदी, सिगरेट और गुटखा चोरी कर लिया. पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है. इसी साल फरवरी के महीने में चोरों ने एक ही रात में 12 दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस की चुनौती दी थी.

RAMNAGAR CRIME NEWS
रामनगर चोरी समाचार (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 9:20 AM IST

रामनगर: देर रात रामनगर में एक ही स्थान पर अज्ञात चोरों ने तीन खोखों के ताले तोड़कर हजारों रुपए की चोरी कर ली. चोरों ने एक साथ तीन स्थानों पर चोरी करके पुलिस की सुरक्षा के दावों की भी पोल खोल दी. चोरी की इन घटनाओं से जनता में सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

आपको बता दें कि रामनगर के कोसी रोड स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के समीप देर रात अज्ञात चोरों ने ललित गोला, इरफान एवं शंकर दत्त भट्ट के खोखों के एक साथ ताले तोड़ दिए. जब यह तीनों दुकानदार सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे देख कर वह हैरान हो गए. जब उन्होंने अंदर देखा तो तीनों ही स्थानों पर अज्ञात चोरों ने वहां रखी हजारों रुपए की नकदी एवं सिगरेट, गुटखे वह अन्य सामान चोरी किया हुआ था. घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुटी हुई है.

वहीं पीड़ित ललित गोला ने बताया कि हम तीनों की दुकानें आसपास ही हैं. कल रात हम दुकानों पर ताला डालकर गए थे. सुबह आये तो तीनों दुकानों के ताले टूटे हुए थे. उन्होंने बताया कि दुकान में रखी नकदी के साथ ही दुकान का सामान भी चोर चोरी करके ले गए हैं. उन्होंने पुलिस से इन चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

वहीं इस संबंध में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रामनगर में चोरों ने एक ही रात में तोड़े 12 ताले, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की उड़ी धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details