जयपुर : जोबनेर थाना क्षेत्र में एक युवक को अनजान व्यक्ति को बाइक पर लिफ्ट देना महंगा पड़ गया. साधु के वेश में मिले बदमाश ने लिफ्ट लेने के बाद युवक को बातों में उलझाया और दो सोने की अंगूठी और 58 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने जोबनेर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है. जोबनेर थाना अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित रामदयाल कुमावत ने पुलिस थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
थानाधिकारी के अनुसार पीड़ित रामदयाल कुमावत निवासी देवतवालों की ढाणी देवपुरा ने बताया कि मंगलवार शाम को बेगस में चल रहे मकान के निर्माण कार्य को देखकर शाम 4 बजे महला रोड से वाया आसलपुर होते हुए जोबनेर की तरफ बाइक से आ रहा था. आसलपुर मोड़ के पास साधु के वेश में खड़े व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. उसने कहा कि वो खाटू श्याम जी के मंदिर जा रहा है. इसपर परिवादी ने उसे गाड़ी पर बिठा लिया. आसलपुर रोड पर सीमेंट फैक्ट्री से कुछ दूरी पहले उसने बाइक रुकवाई और उतर गया.