राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते यह रेल सेवाएं होंगी प्रभावित - Train Service Affected - TRAIN SERVICE AFFECTED

बीकानेर मण्डल के हनुमानगढ़-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिग कार्य के चलते कई रेल सेवाएं प्रभावित होंगी.

Train Service Affected
रेल सेवाएं होंगी प्रभावित (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 7:41 PM IST

जोधपुर: बीकानेर मण्डल के हनुमानगढ़-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण जोधपुर मंडल से चलने वाली रेल सेवाएं प्रभावित होंगी. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के चलते कई रेलसवाएं प्रभावित रहेंगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से):

1. गाड़ी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा हनुमानगढ़ तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा हनुमानगढ़-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा हनुमानगढ़-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें:Rail Traffic Blocked: ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं:

1. गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 तक भगत की कोठी से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जम्मूतवी से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी.

पढ़ें:भारी बारिश के कारण पश्चिमी और मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित - Train services affected

3. गाड़ी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस- शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 को भावनगर टर्मिनस से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 को शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी.

5. गाड़ी संख्या 05919, न्यू तिनसुखिया-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.08.24 को न्यू तिनसुखिया से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 05920, भगत की कोठी-न्यू तिनसुखिया स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 30.08.24 को भगत की केठी से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details