नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में चार स्कूलों के निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम लोग दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक आदि बना रहे हैं. लोगों को मुफ्त बिजली पानी दे रहे हैं. इसलिए बीजेपी हमारे पीछे पड़ी है. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि बीजेपी ने ईडी, सीबीआई सबको हमारे पीछे छोड़ दिया है. लेकिन हम झुकने या डरने वाले नहीं हैं बस आप लोगों अपना आशीर्वाद बनाए रखना.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल का उदघाटन करने जाते हैं तो दूसरी पार्टी के लोग हमारी हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं. इन लोगों को जनता के साथ गंदी हरकत नहीं करना चाहिए. क्योंकि लोगों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए हम लोग काम करने जा रहे हैं. दिल्ली में एक समय स्कूलों की इतनी बुरी हालत थी कि गरीबों को मजबूरी में सरकारी स्कूल में भेजना पड़ता था. प्राइवेट स्कूल में भेजने की हैसियत नहीं थी.
ईडी, सीबीआई आशीर्वाद के आगे हैं छोटे
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग हमारे पीछे पड़े हुए हैं. मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया कि हमने भ्रष्टाचार किया है. आज इन लोगों ने सारी एजेंसियों को संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन के पीछे छोड़ दी. उनका क्या कुसूर है? मनीष सिसोदिया का कुसूर है कि वह अच्छे स्कूल बना रहे थे. सतेंद्र जैन अच्छे अस्पताल बना रहे थे. इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया. इन्होंने सारे षड्यंत्र रच लिए लेकिन उन्हें झुका नहीं सके.
स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक तो बनते रहेंगे. भले ही अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दो. आज ये लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं क्योंकि हमारे पास दिल्ली के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है. हम झुकने वाले नहीं है. ये लोग कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ हम छोड़ देंगे. हम कतई नहीं आएंगे. हमने कौन सा गलत काम किया है जो बीजेपी में शामिल हो जाएं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए बस आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए. दिल्ली वालों के आशीर्वाद का मैं सात जन्मों में कर्ज नहीं चुका सकता. बस आशीर्वाद बनाए रखें. उनकी ईडी, सीबीआई, दिल्ली पुलिस सारे आपके आशीर्वाद के आगे छोटे पड़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की ओर से समन को लगातार नजरअंदाज करने को लेकर कोर्ट पहुंची ईडी, 7 को होगी सुनवाई