हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐसे यात्री सरकार की रोडवेज बस में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, बस करना होगा ये काम - Haryana Roadways Bus Facility - HARYANA ROADWAYS BUS FACILITY

Haryana Roadways Bus Facility: सरकार की रोडवेज बस आम नागरिकों के लिए सफर की सबसे सस्ती सुविधा है. इसलिए सरकार अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा देती है. महिला, छात्र और आर्मी के जवानों समेत कई लोगों के लिए रोडवेज बस में विशेष छूट दी जाती है. वहीं कई यात्रियों के लिए मुफ्त सुविधा है.

Haryana Roadways Bus Facility
हरियाणा रोडवेज बस (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 4:50 PM IST

पानीपत: हरियाणा रोडवेज बस सेवा अपने यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधा प्रदान करता है. इसके लिए जरूरी है कि यात्रियों को इसकी पूरी जानकारी हो. महिला, छात्र, सर्विस मैन और वरिष्ठ नागरिकों समेत लाभार्थियों के लिए कई तरह की कैटेगरी निर्धारित की गई है. इस कैटेगरी में आने वाले यात्री इस विशेष सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

विकलांग और महिलाओं के लिए रोडवेज बस में सुविधा

50 प्रतिशत विकलांगता वाले पुरुष और महिला को हरियाणा रोडवेज के टिकट में 50 फीसदी की छूट मिलती है. वहीं 100 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति को हरियाणा रोडवेज की बस में फ्री यात्रा करने का अधिकार है. साथ ही उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी फ्री में यात्रा कर सकता है. बस में कुछ सीट विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित होती है. वहीं बाकी महिलाओं के लिए सीट नंबर 4 से लेकर 19 नंबर तक महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा करने की छूट दी जाती है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट

हरियाणा रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीट आरक्षित की जाती है. वरिष्ठता के लिए पुरुषों की आधार कार्ड में उम्र 65 वर्ष निर्धारित की गई है और महिलाओं के लिए 60 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है. अगर पुरुष के पास आधार कार्ड से अन्य 60 वर्ष की आयु का प्रमाण है तो वो बस में 50 प्रतिशत की छूट पर यात्रा कर सकता है. आधार कार्ड आयु का प्रमाण नहीं देता.

छात्राओं के लिए रोडवेज फ्री यात्रा

हरियाणा रोडवेज की बसों में छात्रों के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से पास बनाए जाते हैं जो कि निशुल्क होते हैं. छात्राएं अपने कॉलेज से ये पास लेकर अपने जिले तक की फ्री यात्रा कर सकते हैं. वहीं छात्रों के लिए एक महीने में 35 टिकट फ्री वाला पास बनाने का प्रावधान है जिससे वह यात्रा कर सकते हैं.

सेना के जवानों के लिए सुविधा

हरियाणा रोडवेज की बसों में आर्मी में कार्यरत जवान की यात्रा फ्री है. इसके अलावा परमवीर चक्र या किसी भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शहीद के परिवार को भी फ्री यात्रा करने की छूट है. वहीं मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए साल में 1500 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा का प्रावधान रखा गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पंचकूला में खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 50 से ज्यादा घायल, ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर से मारपीट, चार से पांच युवकों ने जमकर पीटा, सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ का सरकार को अल्टीमेटम, मांगे नहीं माने जाने पर हड़ताल की चेतावनी
Last Updated : Aug 1, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details