झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर - NEW YEAR CELEBRATION IN KHUNTI

खूंटी जिले में कई पर्यटन स्थल हैं. इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं, इसलिये यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी है.

NEW YEAR CELEBRATION IN KHUNTI
खूंटी के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 2:29 PM IST

खूंटीः घने जंगलों के बीच पहाड़ पर्वत और जलधाराओं को देखने के लिये नववर्ष के मौके पर जश्न मनाने हजारों पर्यटक खूंटी जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल पहुंचते हैं. जिले में प्रकृति की खूबसूरती पर्यटकों को लुभाती है, जिसके कारण हर साल हजारों पर्यटक जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के अलावा यहां की प्राकृतिक सौंदर्य के बीच नववर्ष धूमधाम से मनाते हैं. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बीच कई बार हादसे हो जाते हैं, लेकिन इस वर्ष जिला प्रशासन ने भयमुक्त और बिना किसी हादसे के नव वर्ष मनाया जा सके इसको लेकर तैयारी कर ली है.

खूंटी जिले में पर्यटन स्थलों की भरमार है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह और पूरे जनवरी माह में जिले के सभी पर्यटन स्थलों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटक मित्र और सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, साथ ही संबंधित क्षेत्र में, सभी थाना क्षेत्र के पुलिस बलों द्वारा सुरक्षा का जायजा भी लिया जाता है.

खूंटी के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ (Etv Bharat)

पंचघाघ, पेरवा घाघ, लतरातू डैम, रानी फॉल, सप्तधारा, पाण्डु पुडिंग, रीमिक्स फॉल, उलूंग, दशम फॉल समेत अन्य जलधाराओं में पुलिस द्वारा गश्त लगाई जाती है. ग्रामसभा स्तर से भी पर्यटन स्थलों में सुरक्षा मित्र पर्यटकों की सुरक्षा में लगे रहते हैं. खतरनाक पर्यटन स्थलों में जगह जगह साइन बोर्ड के माध्यम से लोगों को सूचित किया जाता है. डेंजर जोन में पर्यटकों की आवाजाही पर मनाही लगी होती है.

रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है और यहां अक्सर घटनाएं घटती रही हैं. जिला प्रशासन ने इस बार पूरी तैयारी की है ताकि किसी तरह की कोई घटना न घटे.

डीसी लोकेश मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी स्पॉट को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. जिन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है, वहां पर्यटन विभाग द्वारा पिकनिक स्पॉट को विकसित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय लोग छोटी-छोटी दुकान खोलकर पर्यटकों को ग्रामीण व्यंजन और दोना पत्तल उपलब्ध कराते हैं.

पंचघाघ में पर्यटकों को खाना बनाने में समय बिताना न पड़े इसे लेकर खाना बनाने की स्थानीय टीम भी उचित दर पर उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है. पर्यटन स्थलों की साफ सफाई का प्रबंध भी स्थानीय युवकों द्वारा संभाला गया है. जगह-जगह डस्टबीन रखे गए हैं. प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:
प्लास्टिक मुक्त बनेगा उसरी वाटरफॉल, रोजगार की भी वैकल्पिक व्यवस्था - USRI WATERFALL

केचकी संगम पर निशुल्क एंट्री बंद, प्रति व्यक्ति पांच रुपए लेने का सुझाव! - KECHKI SANGAM

विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा कोडरमा का तिलैया डैम, केंद्र सरकार ने मुहैया कराई राशि

Last Updated : Dec 24, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details