नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. इसमें गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है. इस बार गाजियाबाद लोकसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें से 8 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव में उतरे थे, जबकि 6 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था.
इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट अतुल गर्ग को कुल 8,54,170 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की डॉली शर्मा को 5,17,205 वोट मिले. उनके अलावा बसपा के नंदकिशोर पुंडीर 79,525 वोट मिले. वहीं 8,211 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट गाजियाबाद से चुनाव मैदान में उतरे 14 प्रत्याशियों में से 11, नोटा से हार गए. गाजियाबाद में केवल भाजपा, कांग्रेस और बसपा ही नोटा से अधिक वोट हासिल कर सके और यहां 'नोटा' चौथे नंबर पर रहा.
एक ही परिवार के तीन लोगों की जमानत जब्त:गाजियाबाद लोकसभा सीट पर एक ही परिवार के तीन लोग चुनाव मैदान में थे. जहां बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नंदकिशोर पुंडीर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं उनकी पत्नी कविता और भतीजे अभिषेक भी गाजियाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. कविता को 775 और अभिषेक को 653 वोट मिले और एक ही परिवार के तीनों लोगों की जमानत जब्त हो गई. बता दें कि गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 14,68,872 वोट पड़े थे. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 49.87 प्रतिशत हुआ था मतदान. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 29,45,487 है.