उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रहिए तैयार; UP में 3 दिन बाद होगी कड़ाके की ठंड, कोहरा भी होगा घना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

UP WEATHER FORECAST : तापमान में आएगी 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट. रविवार को अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा.

यूपी के मौसम में कुछ दिनों में आने वाला है परिवर्तन.
यूपी के मौसम में कुछ दिनों में आने वाला है परिवर्तन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ :यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में परिवर्तन हुआ है. पश्चिम की जगह पुरवा हवा चलने से तापमान स्थिरता आई है. मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद फिर से पश्चिमी हवाओं के चलने से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. इससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं वर्तमान समय में ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम या ज्यादा चल रहे हैं. आगामी समय में 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने से ठंडक में भारी इजाफा होगा. कोहरे का पहरा भी बढ़ेगा.

मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर को सूबे के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय कहीं पर घना तो कहीं पर हल्का कोहरा छाया रह सकता है. बारिश और बादल गरजने के आसार नहीं हैं. 3 और 4 दिसंबर को भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा. दिन में आसमान साफ रहने से ठंड का ज्यादा असर नहीं रहेगा, लेकिन सुबह-शाम और रात में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.

लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं रविवार को राजधानी में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहे. पुरवा हवाओं के चलने से तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा :रविवार को अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं कुछ जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा भी पड़ सकता है. आने वाले तीन दिनों तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. तीन दिनों के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें :ठंडी में क्यों बढ़ जाता है शुगर लेवल? जानें कारण और डायबिटीज मैनेजमेंट के आसान तरीके

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details