लखनऊ :यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में परिवर्तन हुआ है. पश्चिम की जगह पुरवा हवा चलने से तापमान स्थिरता आई है. मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद फिर से पश्चिमी हवाओं के चलने से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. इससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं वर्तमान समय में ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम या ज्यादा चल रहे हैं. आगामी समय में 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने से ठंडक में भारी इजाफा होगा. कोहरे का पहरा भी बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर को सूबे के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय कहीं पर घना तो कहीं पर हल्का कोहरा छाया रह सकता है. बारिश और बादल गरजने के आसार नहीं हैं. 3 और 4 दिसंबर को भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा. दिन में आसमान साफ रहने से ठंड का ज्यादा असर नहीं रहेगा, लेकिन सुबह-शाम और रात में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं रविवार को राजधानी में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहे. पुरवा हवाओं के चलने से तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.