हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आ गया चुनाव आयोग का फाइनल फैसला, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा कोई बदलाव - Haryana elections Date Final - HARYANA ELECTIONS DATE FINAL

No change in date of Haryana Election says Election commission : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर चुनाव आयोग का फुल एंड फाइनल फैसला सामने आ चुका है. चुनाव की तारीख में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. हरियाणा में वोटिंग एक अक्टूबर को ही होगी, जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को की जाएगी. चुनाव आयोग के इस फैसले को बीजेपी-इनेलो के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि दोनों पार्टियों ने हरियाणा चुनाव की तारीखों में फेरबदल की मांग की थी.

There will be no change in the date of Haryana Assembly elections final decision of the Election Commission of India
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा कोई बदलाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2024, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग का फुल एंड फाइनल फैसला सामने आ चुका है. चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख में फेरबदल करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को ही वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को वोटिंग के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग को चिट्ठी :आपको बता दें कि बीजेपी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बिश्नोई समाज ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग की थी. ख़त में छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए कम वोटिंग होने की आशंका जताई गई थी और चुनाव आयोग से वोटिंग की तारीख में परिवर्तन करने की मांग की गई थी. हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडौली ने चुनाव आयोग को ख़त लिखकर कहा था कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार, रविवार है. 1 अक्टूबर को वोटिंग है, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. ऐसे में लंबी छुट्टियों के चलते वोटिंग पर असर पड़ सकता है. 2 अक्टूबर को राजस्थान में बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम भी है, जिसमें हरियाणा समेत कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं. इसका भी वोटिंग पर असर पड़ेगा. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी तारीख में बदलाव की मांग करते हुए चुनाव आयोग को ख़त लिखा था.

कांग्रेस-जेजेपी ने लगाए थे आरोप :वहीं कांग्रेस और जेजेपी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी चुनाव को टालने के लिए बहाना बना रही है, इसलिए चुनाव को टालने की मांग की जा रही है. चुनाव आयोग ने बीजेपी और इनेलो का पक्ष जानने के बाद कांग्रेस और जेजेपी का पक्ष भी जाना है. इसके बाद ही चुनाव आयोग का मामले पर पूरा फैसला आया है.

जानिए चुनाव का शेड्यूल :चुनाव के शेड्यूल के मुताबिक 5 सितंबर से नामांकन की शुरुआत होनी है, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. वहीं नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर रखी गई है. वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी और काउंटिंग 4 अक्टूबर को की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह मान का शर्मनाक बयान, बोले - उन्हें रेप का तजुर्बा, पूछो कैसे होता है ?

ये भी पढ़ें :हरियाणा के सीएम ने सबको चौंकाया, काफिले की गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी में हुए सवार

ये भी पढ़ें :"20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details