नई दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग का फुल एंड फाइनल फैसला सामने आ चुका है. चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख में फेरबदल करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को ही वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को वोटिंग के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
चुनाव आयोग को चिट्ठी :आपको बता दें कि बीजेपी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बिश्नोई समाज ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग की थी. ख़त में छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए कम वोटिंग होने की आशंका जताई गई थी और चुनाव आयोग से वोटिंग की तारीख में परिवर्तन करने की मांग की गई थी. हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडौली ने चुनाव आयोग को ख़त लिखकर कहा था कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार, रविवार है. 1 अक्टूबर को वोटिंग है, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. ऐसे में लंबी छुट्टियों के चलते वोटिंग पर असर पड़ सकता है. 2 अक्टूबर को राजस्थान में बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम भी है, जिसमें हरियाणा समेत कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं. इसका भी वोटिंग पर असर पड़ेगा. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी तारीख में बदलाव की मांग करते हुए चुनाव आयोग को ख़त लिखा था.
कांग्रेस-जेजेपी ने लगाए थे आरोप :वहीं कांग्रेस और जेजेपी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी चुनाव को टालने के लिए बहाना बना रही है, इसलिए चुनाव को टालने की मांग की जा रही है. चुनाव आयोग ने बीजेपी और इनेलो का पक्ष जानने के बाद कांग्रेस और जेजेपी का पक्ष भी जाना है. इसके बाद ही चुनाव आयोग का मामले पर पूरा फैसला आया है.
जानिए चुनाव का शेड्यूल :चुनाव के शेड्यूल के मुताबिक 5 सितंबर से नामांकन की शुरुआत होनी है, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. वहीं नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर रखी गई है. वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी और काउंटिंग 4 अक्टूबर को की जाएगी.