राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, मर्डर का संदेह - डॉग स्क्वाड की टीम

अलवर में प्रतापबंध के पास एक महिला का शव झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 9:36 AM IST

अलवर.शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के प्रतापबंध के पास झाड़ियों में सोमवार शाम को एक महिला का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना विजय मंदिर थाना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एफएसएल व डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

विजय मंदिर थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि वन विभाग ने देर रात सूचना दी कि प्रतापबंध क्षेत्र के पास एक महिला का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. सूचना पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की तो मौके पर एक महिला का शव मिला. उन्होंने बताया कि महिला की उम्र करीब 40 साल है. महिला का सिर व मुंह पत्थर कुचला हुआ था. महिला ने राजपूती ड्रेस पहनी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है, इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पुलिसकर्मी बन पहुंचे शातिर बदमाशों ने ठगे 36 लाख रुपए, हवाला का पैसा होने का शक

थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने कहा कि मौके से लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई है. बॉडी को देखने पर ऐसा लगता है कि घटना सोमवार की है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टयता मर्डर का संदेह जताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला के शव के पास पत्थर मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि घटना के बाद महिला की पहचान छुपाने के लिए पत्थर का इस्तेमाल किया गया हो. उन्होंने कहा कि चोट के निशान महिला के चेहरे पर ही हैं. मौके से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details