रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हार के लिए जिम्मेदार पार्टी नेताओं को संगठन के महत्वपूर्ण पदों से आउट करने की तैयारी शुरू कर दी है. आगामी 30 नवंबर को जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश स्तर के स्थानीय नेताओं का फीडबैक लेने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष रांची आ रहे हैं.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद आगामी तीन दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष बैठक होगी, जिसमें संगठन के कामकाज और चुनाव परिणाम की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी की हुई करारी हार और इसके लिए जिम्मेदार नेताओं पर गाज गिरने की संभावना है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के कड़े रुख से संभावना यह जताई जा रही है कि आने वाले समय में संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा, जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री तक बदले जा सकते हैं.
हार की नैतिक रूप से जिम्मेदारी हम सभी की हैः अमर बाउरी
बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने पार्टी की हार के लिए नैतिक रूप से सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि जो कमियां रही हैं उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हार के पीछे कई वजह रही हैं, जो समीक्षा के दौरान स्पष्ट होगी. मगर इतना तो साफ है कि जो कुछ भी कमी रही उसमें सुधार कर आगे संगठन मजबूती के साथ इस सरकार के सामने खड़ा होगा.