DU के टॉप टेन कॉलेजों में अब भी है दाखिले का मौका, जानिए किस कोर्स और श्रेणी में खाली बची हैं सीटें - DELHI UNIVERSITY UG ADMISSION - DELHI UNIVERSITY UG ADMISSION
दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. एडमिशन की पहली सूची जारी होने के बाद डीयू के टॉप टेन कॉलेजों में अब भी सीटें खाली हैं. जानिए डिटेल...
दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में दाखिले का मौका (Etv Bharat)
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक दाखिले की पहली सूची की दाखिला प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. साथ ही दूसरी सूची में दाखिले के लिए कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए यह जानना जरूरी है कि उनके पास अब किस कॉलेज और किस कोर्स में दाखिले का विकल्प उपलब्ध है. अगर डीयू के टॉप 10 कॉलेजों की बात करें तो कुछ कॉलेजों में सीटें पहली सूची के बाद भी बची हुई हैं. हालांकि उनमें अधिकतर सीटें आरक्षित श्रेणी की ही बची हैं, सामान्य श्रेणी की सीटें कम हैं.
अगर डीयू के टॉप 10 कॉलेजों की बात करें तो इनमें छह कॉलेज ऐसे हैं जो देश के भी टॉप टेन कॉलेजों में शामिल हैं. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस कॉलेज और किस कोर्स में दाखिले के लिए स्नातक की कितनी सीटें खाली हैं. इन कॉलेजों औऱ कोर्सेज की खाली सीटों पर दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं के पास अभी वरीयताएं चुनने का मौका है. 25 अगस्त को दाखिले की दूसरी सूची जारी की जाएगी.
हिंदू कॉलेज में अभी 195 सीटें खाली हैं जबकि मिरांडा हाउस महिला कॉलेज में 256, सेंट स्टीफेंस में 76, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में 228, किरोड़ीमल कॉलेज में 276 सीटें बची हैं. वहीं लेडी श्रीराम कॉलेज में 70, हंसराज कॉलेज में 359 और देशबंधु कॉलेज में 577 सीटें अभी खाली हैं. इसी तरह सबसे कम सात सीटें श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सबसे प्रतिष्ठित कोर्स बीकॉम ऑनर्स में खाली हैं.
इन सात सीटों में से चार सीटें ओबीसी, दो सीटें कश्मीरी माइग्रेंट्स और एक सीट पर्सन विद बैंचमार्क डिसेबिलिटीज के लिए खाली है. इन कॉलेजों के अलावा भी डीयू के 30 से ज्यादा कॉलेजों में भी सीटें खाली हैं. उनकी जानकारी छात्र अपने लॉगिन और पासवर्ड से डीयू के दाखिला पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं और अपनी पसंद औऱ योग्यता के अनुसार कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं भर सकते हैं.
इन कॉलेजों में और इन कोर्सेज में बची हैं खाली सीटें