अजमेर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की ओर से जारी संकल्प पत्र के संबंध में सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अजमेर में बीजेपी लोकसभा चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता की. चतुर्वेदी ने कहा कि यह संकल्प पत्र बीजेपी के पिछले 10 वर्ष के कार्यों को दर्शाने के साथ ही आने वाले 25 वर्ष तक के विजन को भी जाहिर करता है. चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए.
चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में विजन दिखता है. बीजेपी के पास योजनाओं और नीतियों को धरातल तक उतरने के लिए संगठनात्मक ढांचा है. इसके अलावा भाजपा के पास सक्षम नेतृत्व है. लेकिन इंडिया गठबंधन में इन तीनों मुख्य बिंदुओं का अभाव है. इंडिया गठबंधन के पास वीजन नहीं है. आपस में नीतियां उनकी नहीं मिलती. ऐसे में देश के विकास को लेकर विजन का नितांत अभाव है. साथ ही नेतृत्व भी नहीं है. चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में गरीब, मध्यम, युवा, किसान, महिलाओं के अलावा वरिष्ठ नागरिकों समेत विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए ही संकल्प पत्र तैयार किया गया है. इसमें 9 सेक्टर्स को लेकर आगामी कार्य योजना है.
चतुर्वेदी ने कहा कि इसमें कई बड़े निर्णय आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर लिए गए हैं. मसलन सोलर से मुफ्त बिजली, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज, 4 करोड़ लोगों को घर देना और इसमें दिव्यांग को घर देने में प्राथमिकता रखना, किसान सम्मान निधि बढ़ाना, एमएसपी बढ़ाना, आदिवासियों के उत्थान के लिए आदिवासी विश्वकर्मा योजना, अपराध की रोकथाम के लिए अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही क्रिमिनल कोड को बदलने का काम, परंपराओं को समाहित करके यूनिफॉर्म सिविल कोड (एक देश एक कानून) बनाना शामिल है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़े.