बहरोड़:दिल्ली- जयपुर हाइवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास क्रूड ऑयल चोरी के मामले में नया अपडेट सामने आया है. यहां ऑयल चोरों ने आईओसी की पाइप लाइन तक सुरंग बनाकर चोरी की. कंपनी प्रबंधन को भनक लगी तब तक ऑयल चोर लाखों का तेल लेकर फरार हो गए थे. कंपनी ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद एसओजी ने जांच शुरू कर दी. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची है.
एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि 27 दिसम्बर को आईओसी की जानकारी में सामने आया कि गुजरात से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की भूमिगत पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी हो रहा है. इसका पता कंपनी को 5 जनवरी को लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कैलाश मीणा ने अपना खेत किराए पर दिया हुआ था. इसकी बाउंड्री हो रखी थी. अंदर दो कमरे बनाकर उनमें सुरंग बनाई हुई थी. मुख्य पाइप लाइन से वाल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था. गत 27 दिसंबर को आईओसी को तब पता चला, जब प्रेशर डाउन हुआ. इसे लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. इस पर एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. साथ ही मौके पर मिला माल जब्त किया गया.