चित्तौड़गढ़.जिले के बड़ी सादड़ी कस्बे में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के सूने मकान को निशाना बनाया और करीब 10 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवर पार कर ले गए. वारदात के समय परिवार के लोग अपनी बहन का मायरा भरने गए थे. पड़ोसियों की सूचना पर परिजनों को चोरी का पता चला.
बड़ी सादड़ी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक जामेश्वर सिंह राठौड़ ने बताया कि चोरी की यह वारदात नाकोड़ा नगर में रहने वाले शिक्षा विभाग के लिपिक दीपक बांगड़ के घर हुई. बागड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे लोग 16 अप्रैल को मायरा लेकर चित्तौड़गढ़ गए थे. यहां उनकी बहन के घर शादी थी. शुक्रवार सुबह पड़ोसी अनिल ने फोन कर घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी. यह सुनकर वे अपने घर लौटे. बांगड़ ने बताया कि यहां घर के सारे ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए. अलमारी का पूरा सामान बिखरा हुआ था. करीब 15 तोला सोना के साथ तीन किलो चांदी के जेवर गायब थे. इनकी कीमत करीब दस लाख थी. बांगड़ ने पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई.