कोटा : कोचुवेली से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 12217 केरला संपर्क क्रांति से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. यह माल कोटा से चढ़े दंपती का था. दंपती ट्रेन के सेकंड एसी कोच में थे. इस संबंध में उन्हें दिल्ली के करीब सूटकेस गायब होने का पता लगा. उसके बाद उन्होंने पहले तो ऑनलाइन शिकायत की और फिर बाद में ऑफलाइन भी शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित दंपती का कहना है कि उनके करीब साढ़े सात लाख रुपए का सोना और अन्य सामान गायब हुए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रेन में कोई आरपीएफ का गार्ड भी सिक्योरिटी के लिए मौजूद नहीं था.
पीड़िता स्वाति जैन ने बताया कि उनका मायका कोटा के महावीर नगर सेकंड इलाके में है. उनके पति हरप्रीत सिंह पठानकोट के रहने वाले हैं, लेकिन वे वर्तमान में चंडीगढ़ में रहते हैं. वो 3 सितंबर को रात 11:50 बजे केरला संपर्क क्रांति में चंडीगढ़ जाने के लिए कोटा से चढ़े थे. अगले दिन 4 सितंबर को सुबह 6:10 बजे के आसपास दिल्ली स्टेशन से जब ट्रेन रवाना हुई थी. तब उन्होंने अपना सूटकेस चेक किया तो वो गायब था.