चित्तौड़गढ़: जिले के कपासन कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से 25 तोला सोने के जेवरात चोरी करने की वारदात का साइबर सेल और कपासन थाना पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. एमपी के राजगढ़ जिले के आरोपी के घर से पुलिस ने 23 तोला सोने के जेवरात बरामद कर वारदात में शामिल दो आरोपियों को नामजद किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय परबतसिंह और पुलिस उप अधीक्षक वृत कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रतन सिंह और साइबर सैल की संयुक्त टीम गठित की गई.
दरअसल, 7 सितम्बर को कपासन पुलिस थाने में शालीगराम उर्फ सागर सोनी रिपोर्ट दी थी कि सुबह जब वह दुकान की साफ-सफाई कर पानी लेने गया, इसके बाद वापस लौटा तो 25 तोला सोन से भरा बैग गायब मिला, जो कि वह घर से लाया था. बैग में सोने के मंगलसुत्र, बालीया, मादलिया, कान के टोप्स, लटकन, कान की चैन सहित 25 तोला के सोने के जेवर थे.