अलवर में कॉपर वायर की चोरी (वीडियो : ईटीवी भारत) अलवर. शहर के हसन खां मेवात नगर में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 3 घरों को निशाना बनाया है. चोर अलग-अलग मकानों से 50 से 60 हजार रुपए की कॉपर वायर की चोरी कर फरार हो गए. चोरी की घटना का लोगों को सुबह उठने पर पता चला.
शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को तीन मकानों से चोरों ने एसी की कॉपर चोरी की है. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. पूरी घटना पूर्व सांसद व तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के आवास के करीब की बताई जा रही है. शिवाजी पार्क थाना भी घटनास्थल के नजदीक है.
पीड़ित मनमोहन ने बताया कि क्षेत्र वासियों की प्रशासन से मांग है कि यहां पुलिस गस्त बढ़ाई जाए. अभय कमांड के कैमरे स्थापित किए जाएं साथ ही रात्रि में होम गार्ड के जवान की नियुक्ति की जाए ताकि आए दिन होने वाली चोरियों पर अंकुश लग सके.
इसे भी पढ़ें-सवाई माधोपुर के मंदिर में चोरी का मामला, किरोड़ी मीणा ने कलेक्टर और एसपी से की बात, संतो से भी पूछा हाल - theft in temple
इधर, 1 लाख की केबल चोरी : अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तुलेडा गांव में चोरों ने खेतों से 1600 फिट बिजली की केबल चोरी कर ली. केबल की कीमत करीब 1 लाख रूपये बताई जा रही है. सदर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि गांव तुलेड़ा के कैलाश गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है कि गांव के बाहर खेत में उसने पानी का बार लगा रखा है. रात को चोर केबल काट कर ले गए हैं. पीड़ित ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
पीड़ित कैलाश गुर्जर ने बताया कि गांव के सीसी गैंग के सदस्यों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस गैंग में कमरू खां, इफ्फा, साहिल, साजीद कालो आदि सदस्य हैं. आरोपी अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पूर्व में भी गांव से कूलर, साइकिल, खेतों से मोटर, पाइप व केबल चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है.