रेवाड़ी: जिले में चोर बंद मकानों को लगातार निशाना बना रहे हैं. ताजा वाकया शहर के मॉडल टाउन थाना इलाके में सामने आया है, जहां चोर बंद मकान का ताला तोड़कर घर से 60 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. वारदात पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बच्ची ने चोर को देखकर मचाया शोर : शहर के भाड़ावास रोड स्थित पंचायत भवन के पास न्यू आदर्श नगर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वो बावल की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. उसकी पत्नी किरण पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. दोनों पति-पत्नी सुबह ड्यूटी पर गए हुए थे. जबकि बच्चे स्कूल में गए थे. घर के बाहर ताले लगे हुए थे. उनकी लड़की दिव्या करीब 2 बजे स्कूल से घर पहुंची तो बाहर लगे ताले टूटे मिले. अंदर जाकर देखा तो ब्लैक कलर का लोवर और ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहने एक शख्स उनके घर के अंदर घुसा हुआ था. जब दिव्या घर पहुंची तो उसने शोर मचाया और उसका भी पीछे किया लेकिन चोर उसे धक्का देकर भाग गया.