राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में लोको पायलट के घर पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल पार - Crime in Alwar

Crime in Alwar, अलवर में एक लोको पायलट के घर से चोरों ने सोने-चांदी के गहने, नकदी सहित घरेलू सामान चुरा लिए. घटना के समय परिवार शादी में गया हुआ था.

Theft in House
Theft in House

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 12:16 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 12:35 PM IST

अलवर में लोको पायलट के घर चोरी

अलवर. जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 3 अज्ञात चोरों ने एक लोको पायलट के घर को निशाना बनाया है. पीड़ित परिवार के अनुसार चोर सोने-चांदी के जेवर सहित 25 हजार से अधिक की नकदी और घरेलू सामान चोरी कर ले गए. घटना के समय पूरा परिवार शादी में गया हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया है.

थाना प्रभारी गुरुदत सैनी ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र के 200 फुट रोड नमन होटल प्रसादी कॉलोनी में 3 अज्ञात चारों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना को लेकर पीड़ित की ओर से थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पीड़ित महिला ने बताया कि पूरा परिवार शादी में गया हुआ था. मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. शादी से वापस लौटे तो अन्दर के गेट का ताला टूटा मिला. घर का सामान अस्त व्यस्त और बिखरा हुआ था. घर के अंदर जाकर देखा तो घर से सोने के झुमके, लौंग, कान की बाली, 3 जोड़ी चांदी की पायल, बजनी, 25 हजार से अधिक की नकदी सहित घरेलू सामान गायब थे.

पढ़ें. शराब के ठेके में सेंधमारी, 2 लाख 20 हजार की नकदी ले उड़े चोर

थाना प्रभारी ने बताया किपीड़ित महिला ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. टीम गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है. वहीं, चोरी की घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 1 बाइक पर 3 लोग आते दिखाई दे रहे हैं. एक आरोपी बाइक को लेकर चला जाता है, जबकि दो चोर घर में घुसकर महज 17 मिनट मे चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details