हमीरपुर: जिला हमीरपुर की भरमोटी पंचायत में कपिल बस्सी के घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहने व नकदी चुरा ली. घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था. जानकारी के अनुसार बस्सी परिवार अपने रिश्तेदारों के घर गए थे. इस घटना की सूचना जब बस्सी के पड़ोसी उनके घर आए और दरवाजे खुले देखकर उन्होंने परिजनों को सूचना दी.
सोना, चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ
कपिल बस्सी ने बताया कि सुबह उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर आए थे, जबकि उनकी धर्मपत्नी दोपहर के समय अपने मायके आ गई थी और रात को बस्सी भी अपने ससुराल पहुंच गए थे. उनके एक पड़ोसी जब घर आए तो उन्हें बंद जाली के दरवाजे से अंदर बिखरा हुआ सामान दिखाई दिया. जब वह अंदर गए तो अलमारी तथा बेड बॉक्स का सामान भी बिखरा हुआ था. बस्सी ने बताया कि करीब 8 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी के गहने व बर्तन सहित करीब 30,000 रुपए की नकदी घर से गायब है.