अलवर : पिछले दिनों अलवर शहर के सर्राफा बाजार में स्थित शुभम ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी का अलवर पुलिस ने खुलासा किया है. चोरी में शामिल दो लोगों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला शामिल है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अलवर में हुई वारदात को कबूल किया है. आरोपियों से पूछताछ जा रही है.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 5 सितंबर को शुभम ज्वेलर्स के मालिक ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी, कि उनकी दुकान में दोपहर के समय दो महिला व तीन पुरुष अलग-अलग ग्रुप बनाकर आए और ज्वेलरी दिखाने की बात कही. सभी सदस्यों ने दुकान मालिक को बातों में उलझा कर सोने की 5 चेन (करीब 105 ग्राम) पर हाथ साफ कर लिया. इनकी कीमत 5 से 7 लाख रुपए है. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की.
पढे़ं.अलवर में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, 5 लाख की सोने की चेन लेकर फरार हुई 5 लोगों की गैंग - Theft in Alwar
आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई गई, जिसमें तकनीकी सहायता की मदद से उत्तर प्रदेश के गजरौला जिला अमरोहा से सुनील रावत व महिला आरोपी को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर अलवर पहुंची और पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शुभम ज्वेलर्स में वारदात को अंजाम देना कबूल किया.
कई जगह दिया वारदातों को अंजाम :आनंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने अलवर में हुई वारदात के अलावा करीब 10-12 ज्वेलर्स की दुकानों से चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया. उन्होंने बताया कि प्रकरण में पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है, पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.