फतेहाबाद:हरियाणा में फतेहाबाद के गांव बड़ोपल मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जिसके चलते मंदिर का पुजारी धरने पर बैठ गया है. 1 जनवरी को चोरी की घटना सामने आई थी और मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. पुजारी ने कहा कि मंदिर परिसर में चोर जूते लेकर घुसे थे. जिसके चलते आस्था का अपमान हुआ है. पुजारी ने पुलिस से जल्दी चोरों को जल्दी गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.
मंदिर में चोरी की घटना से आहत पुजारी: मामले में गुरु जम्भेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्य राहुल की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उधर श्री श्याम बाबा मंदिर में चोरों के घुसने से गुस्साए मंदिर के पुजारी आमरण अनशन पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक चोरों को नहीं पकड़ा जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. चोर जूते समेत मंदिर परिसर में घुसे हैं. जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं.
आमरण अनशन पर बैठे मंदिर पुजारी:मंदिर के पुजारी अमित ने बताया कि चोर ने अलमारी तोड़ी और वहां से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. साथ ही वह जूते पहनकर बाबा के दरबार में घुस गया. जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए वे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने बताया कि गांव के तीन मंदिरों में चोरी की गई और दो दुकानों के भी ताले तोड़े गए, पुलिस जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करें.