धनबाद:जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली लेबर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने तीन बंद घरों को निशाना बनाया. चोर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजन उनके आवास पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
इलाके में दहशत
जानकारी के अनुसार चोरों ने बीसीसीएल कर्मी मनेश्वर महली, सेवानिवृत्त कर्मी नरेंद्र उर्फ मंगल सिंह व भगवान सिंह के आवास को निशाना बनाया. तीन बंद घरों से 50 हजार नकद और 17 लाख रुपये के आभूषण चोरी किए गये हैं. घटना से इलाके में दहशत है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोरों ने बड़ी चतुराई से तीन बंद घरों के आधा दर्जन ताले तोड़ दिए और घर के अंदर प्रवेश कर गए. फिर वे आसानी से चोरी कर भाग गये. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोग रात में इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि चोरों का मनोबल कम हो और चोरी की घटनाएं दोबारा न हों.